शेख हसीना ने लगातार तीसरी बार बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद के लिए ली शपथ
प्रधानमंत्री शेख हसीना (Photo Credit-Twitter)

ढाका: शेख हसीना (Sheikh Hasina) रिकॉर्ड चौथी बार बांग्लादेश (Bangladesh) के प्रधानमंत्री के तौर पर सोमवार को शपथ लेंगी. उनकी पार्टी अवामी लीग ने 30 दिसंबर के चुनावों में जबर्दस्त जीत हासिल की थी. हसीना नीत सत्तारूढ़ गठबंधन ने चुनावों में 90 प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की थी. इन चुनावों में एक व्यक्ति द्वारा कई वोट डालने, मतदाताओं को डराने-धमकाने और हिंसा की घटनाएं सुर्खियों में रही थीं. हसीना एवं सत्ता पर काबिज उनकी पार्टी अवामी लीग ने इन आरोपों का खंडन किया है.

बृहस्पतिवार को उन्हें चौथी बार सदन का नेता चुना गया. बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान (Sheikh Mujibur Rahman) की बेटी हसीना को कई लोग देश की लौह महिला बुलाते हैं. रविवार को बांग्लादेश में प्रधानमंत्री हसीना ने 47 सदस्यीय मंत्रिपरिषद का गठन किया, जिसमें कई नए चेहरे शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय जैसे बड़े मंत्रालयों को हसीना के अपने पास ही रखने की अटकलों के बीच कई अनुभवी नेताओं को मंत्रिपरिषद से बाहर रखा गया.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश आम चुनाव: वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा भी जीते, प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी से उतरे थे मैदान में

अवामी लीग नीत महागठबंधन की प्रमुख सहयोगी जातीय पार्टी ने शुक्रवार को तय किया था कि वह संसद में विपक्ष की भूमिका में रहेगी. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया नीत मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी ने आम चुनावों के नतीजों को मानने से इनकार कर दिया था.