बांग्लादेश ने भी दिया पाक को झटका, कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने को बताया भारत का आतंरिक मामला

कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत सरकार के फैसले का बांग्लादेश ने समर्थन कर पाकिस्तान को झटका दिया है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भारत का आंतरिक मामला है. बांग्लादेश ने हमेशा सिद्धांत की बात की वकालत की है कि क्षेत्रीय शांति व स्थिरता बनाए रखना और विकास सभी देशों के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए.

शेख हसीना और पीएम मोदी (Photo Credits: Getty/PTI)

कश्मीर (Kashmir) का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत सरकार के फैसले का बांग्लादेश (Bangladesh) ने समर्थन कर पाकिस्तान (Pakistan) को झटका दिया है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाना भारत (India) का आंतरिक मामला है. बांग्लादेश ने हमेशा सिद्धांत की बात की वकालत की है कि क्षेत्रीय शांति व स्थिरता बनाए रखना और विकास सभी देशों के लिए प्राथमिकता होनी चाहिए. ज्ञात हो कि भारतीय विदेश मंत्रालय पहले ही कह चुका है कि अनुच्छेद 370 से जुड़ा, हाल का सम्पूर्ण घटनाक्रम पूरी तरह से भारत का आतंरिक मामला है. इसके बावजूद पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर के मुद्दे को अलग-अलग जगहों पर उठा रहा है.

बता दें कि पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि वह कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) का रूख करेगा. विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘सैद्धांतिक रूप से कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में ले जाने का फैसला किया गया है.’ उन्होंने कहा कि सभी कानूनी पहलुओं पर विचार किए जाने के बाद यह फैसला किया गया है. यह भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 से जुड़ा घटनाक्रम पूरी तरह भारत का आतंरिक मामला: विदेश मंत्रालय

उल्लेखनीय है कि कश्मीर मसले पर पाकिस्तान अपना अड़ियल रवैया छोड़ने के लिए तैयार नहीं है. इससे पहले कश्मीर मुद्दे पर चीन की मांग के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अनौपचारिक क्लोज डोर मीटिंग हुई थी, जिसमें उसे अपेक्षित परिणाम नहीं मिला था.

Share Now

\