बांग्लादेश आम चुनाव: वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा भी जीते, प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी से उतरे थे मैदान में
बांग्लादेश में 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर चुनाव हुआ था. इसके लिए 1,848 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. चुनाव के लिए 40,183 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर चुनाव नहीं हुआ.
Bangladesh Election: भारत के पडोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh General Elections) में रविवार को संपन्न हुए आम चुनावों में प्रधानमंत्री सेख हसीना (PM Sheikh Hasina) की पार्टी आवामी लीग पार्टी को शानदार जीत हासिल हुई है. हसीना खुद अपनी सीट गोपालगंज-3 से निर्विरोध जीत गई हैं. बांग्लादेश की जनता ने लगातार तीसरी बार विपक्ष की नेता खालिदा जिया और उनकी पार्टी को नकार दिया हैं. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से हुए चुनावों में बांग्लादेश की जनता ने शेख हसीना के पक्ष में बंपर वोटिंग की.
वैसे बांग्लादेश मीडिया की माने तो इन चुनावों में बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Bin Mortaza) ने भी जीत दर्ज की है. बताया जा रहा है कि मुर्तजा सत्ताधारी आवामी लीग पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतरे थे. वो नरेल 2 निर्वाचन क्षेत्र से जिते हैं.
ज्ञात हो कि बांग्लादेश में 300 संसदीय सीटों में से 299 सीटों पर चुनाव हुआ था. इसके लिए 1,848 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. चुनाव के लिए 40,183 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर चुनाव नहीं हुआ.