तंजानिया में सैंकड़ों यात्रियों से भरी नौका पलटने से 44 लोगों की मौत

तंजानिया की विक्टोरिया झील में सैंकड़ों यात्रियों से भरी नौका पलटने से 44 लोगों की मौत हो गई. सीएनएन के मुताबिक, दुर्घटना गुरुवार को विक्टोरिया झील में दो द्वीपों के बीच हुई.

तंजानिया में नौका पलटी (प्रतीकात्मक तस्वीर : Pixabay)

वाशिंगटन: तंजानिया की विक्टोरिया झील में सैंकड़ों यात्रियों से भरी नौका पलटने से 44 लोगों की मौत हो गई. सीएनएन के मुताबिक, दुर्घटना गुरुवार को विक्टोरिया झील में दो द्वीपों के बीच हुई. नाव पर सवार यात्रियों की सटीक संख्या का पता नहीं चल पाया है क्योंकि उस पर अधिक संख्या में यात्री सवार थे. विभिन्न रिपोर्टो में अलग-अलग आंकड़े दिए गए हैं लेकिन नाव पर 400 से 500 यात्री हो सकते हैं.

वहीं, गुरुवार रात राहत अभियान के दौरान आपात टीमों ने 37 लोगों को झील से बाहर निकाला लेकिन कम दृश्यता के कारण राहत अभियान को रोक दिया गया. मवानजा क्षेत्रीय आयुक्त जॉन मोंगेला ने तंजानिया के टेलीविजन चैनल आईटीवी को बताया कि आपात टीमें शुक्रवार सुबह से अपना अभियान शुरू कर देंगी.

Share Now

\