वॉशिंगटन : एशिया, अफ्रीका और कैरेबियाई क्षेत्रों से काफी बड़ी संख्या में शरणार्थी मेक्सिको और अमेरिका के बीच की सीमा को प्रवेश करने का प्रयास कर रहे हैं. एफे न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन द्वारा की गई एक स्टडी के मुताबिक, मध्य अमेरिका और मेक्सिको से शरणार्थियों का काफी ज्यादा प्रवाह है, लेकिन अमेरिका का सबसे ज्यादा रुख एशिया, अफ्रीका, क्यूबा और हैती से आने वाले शरणार्थी कर रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के इस अध्ययन की पुष्टि अमेरिकी सीमा गश्त के सूत्रों ने भी की है. स्टडी के मुताबिक, टेक्सास में 10 जून के बाद से हैती से आए 1000 से अधिक शरणार्थियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रमुख गश्ती अधिकारी रॉल ऑर्टिज ने कहा, "हमारे एजेंट्स अवैध रूप से देश में प्रवेश कर रहे हैती के नागरिकों की संख्या में वृद्धि देख रहे हैं, जो कि हमारे लिए एक चुनौती पेश कर रहा है."
यह भी पढ़ें : ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो अपने बेटे एडुआडरे बोलसोनारो को बनाएंगे अमेरिका में अपने देश राजदूत
इन्हीं दिनों में क्षेत्र में सीमा गश्ती अधिकारियों ने बच्चों समेत रियो ग्रांडे नदी को पार करने के बाद विभिन्न समूहों में घूम रहे 500 अफ्रीकियों को हिरासत में लिया था. उन्होंने कहा, "हालांकि, हमने परिवार सहित और अकेले यात्रा करने वाले अफ्रीका, एशिया और अन्य देशों के लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन सबसे अधिक ग्वातेमाला के परिवार सहित यात्रा कर रहे नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है."