अमेरिका का पाक पीएम इमरान खान को अल्टीमेटम, कहा- अब वादे करो पूरे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिकी दौरे के बाद वॉशिंगटन ने गुरुवार को कहा कि अब समय किए गए वादों को पूरा करने का है. खान और ट्रम्प के बीच हुई इस बैठक को आरंभिक बैठक बताया और कहा इसने राष्ट्रपति और विदेश मंत्री को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मिलने, आपसी संबंध बनाने और घनिष्ठता बनाने का मौका दिया. अमेरिका बंधकों को रिहा कराने के लिए भी पाकिस्तान से बात कर रहा है.

इमरान खान (Photo Credits: IANS)

वॉशिंगटन : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) के अमेरिकी दौरे के बाद वॉशिंगटन ने गुरुवार को कहा कि अब समय किए गए वादों को पूरा करने का है. इस दौरे पर उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (Mike Pompeo) से मुलाकात की थी.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हम अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने को प्रतिबद्ध हैं. मुझे लगता है कि वह एक महत्वपूर्ण कदम था. ना केवल राष्ट्रपति के साथ बल्कि विदेश मंत्री के साथ भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई और अब बैठक में किए गए वादों को पूरा करने का समय है.’’

यह भी पढ़ें : पाक पीएम इमरान खान की सरकार को हुआ पूरा एक साल, विपक्ष ने मनाया काला दिवस

उन्होंने खान और ट्रम्प के बीच हुई इस बैठक को आरंभिक बैठक बताया और कहा इसने राष्ट्रपति और विदेश मंत्री को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मिलने, आपसी संबंध बनाने और घनिष्ठता बनाने का मौका दिया.

ओर्टागस ने कहा, ‘‘ अब हमें लगता है कि इस पहली सफल बैठक को आगे बढ़ाने का समय है. मैं प्रधानमंत्री द्वारा कही बातों में से एक का उल्लेख करना चाहूंगी, उन्होंने संकल्प लिया था कि वह अफगान सरकार से बातचीत करने के लिए तालिबान से अपील करेंगे.’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है. ओर्टागस ने कहा, ‘‘ जब बात आतंकवाद से लड़ाई की आती है, आपके पास विदेश मंत्री हैं जो अपने पूरे कार्यकाल में इसको लेकर प्रतिबद्ध रहे हैं और यह एक ऐसा मुद्दा है जो वह अपने सहयोगियों, दोस्तों और हर किसी से बातचीत के दौरान उठाते रहेंगे.’’ उन्होंने कहा कि अमेरिका बंधकों को रिहा कराने के लिए भी पाकिस्तान से बात कर रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, इस मामले में न्यूजीलैंड को छोड़ा पीछे

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Full Highlights: तीसरे टी20 मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा; बस एक क्लिक पर देखें AUS बनाम PAK मैच का पूरा हाइलाइट्स

Babar Azam New Milestone In T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम ने रबनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा

Australia Beat Pakistan, 3rd T20I Scorecard: तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें AUS बनाम PAK मैच का स्कोरकार्ड

\