अमेरिका: एक साल के बच्चे ने मेट्रो में अकेले किया सफर
अमेरिका के मैनहैट्टन मेट्रो (Manhattan Metro) में एक साल के बच्चे ने स्ट्रालर में अकेले सफर किया क्योंकि बच्चे के साथ मौजूद व्यस्क की तबियत खराब हो गई और वह ट्रेन से उतर गया.
न्यूयॉर्क: अमेरिका के मैनहैट्टन मेट्रो (Manhattan Metro) में एक साल के बच्चे ने स्ट्रालर में अकेले सफर किया क्योंकि बच्चे के साथ मौजूद व्यस्क की तबियत खराब हो गई और वह ट्रेन से उतर गया. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने कहा कि मंगलवार शाम मेट्रो में सफर कर रहे एक साल के बच्चे के साथ मौजूद पुरुष केयरटेकर की तबियत खराब हो गई.
और वह 96 स्ट्रीट (96th Street) पर ट्रेन से उतर गया लेकिन बच्चा पेन स्टेशन (Penn station) तक ट्रेन में ही रहा जहां से उसे सुरक्षित बरामद किया गया. बच्चे को उसके परिवार से मिला दिया गया है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में फर्जी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को किया गया गिरफ्तार
और उसके केयरटेकर जो बच्चे के परिवार का ही मित्र है, की चिकित्सीय सहायता मिलने के बाद हालत स्थिर है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कोई आपराधिक साजिश का संकेत नहीं मिला है.