पाकिस्तान में अगला चुनाव 'एलियन' की निगरानी में होगा: प्रधानमंत्री अब्बासी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि अगला आम चुनाव 'एलियन' की निगरानी में लड़ा जाएगा. अब्बासी के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें गैर जिम्मेदाराना बयान देने से दूर रहने की सलाह दी है.

शाहिद खकान अब्बासी (File image)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि अगला आम चुनाव 'एलियन' की निगरानी में लड़ा जाएगा. अब्बासी के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें गैर जिम्मेदाराना बयान देने से दूर रहने की सलाह दी है.

पाकिस्तान नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष की ओर से निचले सदन के सदस्यों के लिए आयोजित एक भोज के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान अब्बासी ने कहा ''एलियन चुनाव कराएंगे लेकिन पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज पार्टी इसमें हिस्सा लेगी.

पाकिस्तानी मिडिया के मुताबिक टिप्पणी से संकेत है कि सरकार को आगामी चुनाव पारदर्शी, निष्पक्ष होने की उम्मीद नहीं है. पाकिस्तान में इस 'एलियन' शब्द का पहली बार प्रयोग किया गया है, इससे पहले 'एंजेल्स' और 'अदृश्य बल' जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा चुका है.

वहीं इस मामलें पर पाक चुनाव आयोग की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आयोग के प्रवक्ता अलताफ खान ने कहा कि आयोग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पद संभाल रहे लोगों को ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान देने से बचना चाहिए. इस तरह का बयान धारणा और अफवाहों पर आधारित है और संविधान का उपहास उड़ाने के समान है.

बता दें कि पाकिस्तान में इसी साल जुलाई में आम चुनाव होने हैं. इससे पहले पाकिस्तान जनरल आसिफ गफूर ने कहा था कि पाकिस्तान के लोकतंत्र को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा था कि चुनाव से संबंधित संविधान की सीमाओं के भीतर सेना सभी निर्देशों का पालन करेगी.

Share Now

\