आतंकवाद पर चौतरफा घिरेगा पाकिस्तान, भारत के एक्शन के बाद अब ईरान ने दी कड़ी चेतावनी, आतंकियों पर होगी बड़ी कार्रवाई
आतंकवाद मुद्दे पर अब पाकिस्तान चौतरफा घिरता दिख रहा है. एक तरफ भारत जहां पाक को दो टूक कह चुका है कि हिसाब पूरा होगा. वहीं अब ईरान भी पाकिस्तान को उसकी जमीं पर पल रहे आतंकवाद के खिलाफ चेतवनी दे रहा है.
आतंकवाद मुद्दे पर अब पाकिस्तान चौतरफा घिरता दिख रहा है. एक तरफ भारत जहां पाक को दो टूक कह चुका है कि हिसाब पूरा होगा. वहीं अब ईरान (Iran) भी पाकिस्तान को उसकी जमीं पर पल रहे आतंकवाद के खिलाफ चेतवनी दे रहा है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के खिलाफ आवाज तो उठाई ही है साथ ही उसे घर में घुस कर मारने वाली ताकत भी दिखाई है. भारत तो आतंकवाद पर पाकिस्तान के खिलाफ हल्ला बोल ही चुका है. इसी कड़ी में ईरान भी पाकिस्तान को खरी-खोटी सुना रहा है. आईआरजीसी (IRGC) कुर्द सेना के प्रमुख जनरल कासिम सोलेमानी (Qassem Soleimani) ने पाकिस्तानी सरकार और उसके सैन्य प्रतिष्ठान को कड़ी चेतावनी दी है.
जनरल सोलेमानी ने कहा, "आपके पास तो परमाणु बम हैं, लेकिन आप इस क्षेत्र में एक आतंकी समूह को खत्म नहीं कर पा रहे जिसके सदस्यों की संख्या सैकड़ों में है. "उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ईरान के संकल्प की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. जनरल सोलेमानी ने कहा, "मेरा पाकिस्तान की सरकार से यह सवाल है : आप किस ओर जा रहे हैं? आपने अपनी सभी पड़ोसी देशों की सीमा पर अशांति फैला रखी है. क्या आपका कोई ऐसा पड़ोसी बचा है जहां आप असुरक्षा फैलाना चाहते हैं." यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने आतंकी मसूद अजहर को दूसरी जगह किया शिफ्ट, पाक आर्मी की बदौलत इस कैंप में है सुरक्षित- रिपोर्ट
ईरान का कहना है कि उनके खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए पाकिस्तान अपने देश में आतंकवाद को पनाह दे रहा है. कुर्द सेना के कमांडर जनरल कासिम सोलेमानी ने कहा है कि अगर पाकिस्तान ने अपनी जमीन पर पनप रहे आतंकवाद को खत्म नहीं किया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
बता दें कि बीते 13 फरवरी को पाकिस्तान से सटी ईरान के सिस्तान बलूचिस्तान सीमा में एक आत्मघाती हमले में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के 27 जवान शहीद हो गए थे. बीते कुछ सालों में भारत और ईरान ने आतंकवाद पर पाकिस्तान के खिलाफ मिलकर आवाज उठा रहें हैं. दोनों देश पाकिस्तान के आतंकवाद से अपने देश और सीमाओं की सुरक्षा चाहते हैं.