Afghanistan Road Accident: अफगानिस्तान में सड़क हादसा, तीन की मौत तीन घायल

अफगानिस्तान में रविवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा पूर्वी अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में हुआ है जिसमें तीन लोग घायल भी हुए हैं.

(Photo Credits ANI)

काबुल, 15 सितंबर : अफगानिस्तान में रविवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा पूर्वी अफगानिस्तान के वर्दक प्रांत में हुआ है जिसमें तीन लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ असरार ने बताया कि यह दुर्घटना वर्दक प्रांत की राजधानी मैदान शार सिटी के बाहरी इलाके में एक राजमार्ग के पास हुआ, जो काबुल को दक्षिणी कंधार प्रांत से जोड़ता है.

मोहम्मद यूसुफ असरार के अनुसार, रविवार सुबह सड़क हादसे की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों का वर्दक के प्रांतीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. हादसे में मारी गई महिलाएं एक ही परिवार की सदस्य हैं. यह भी पढ़ें : ईरान ने अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक उपग्रह भेजा, पश्चिमी देशों ने की आलोचना

ज्ञात हो कि अफगानिस्तान में पिछले 12 महीनों में 4,270 सड़क हादसे दर्ज किए गए हैं. इनमें करीब 2,000 लोगों की मौत हुई है और करीब 6,000 अन्य घायल हुए हैं. इससे पहले बीते महीने 24 अगस्त को मध्य अफगानिस्तान के बामियान प्रांत में एक भीषण हादसा हुआ था, जिसमें चार यात्रियों की मौत हो गई थी और छह अन्य घायल हो गए थे. 5 सितंबर को अफगानिस्तान के बामियान प्रांत में एक मिनी बस पलटने से 17 यात्री घायल हो गए थे

Share Now

संबंधित खबरें

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd ODI Match Highlights: तीसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर अफगानिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, एएम ग़ज़नफ़र ने किया धमाकेदार प्रदर्शन; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का वीडियो हाइलाइट्स

Bastar Road Accident Video: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में सड़क हादसा, मिनी मालवाहन पलटने से 5 की मौत, कई जख्मी, सीएम साय ने जताया दुख

Afghanistan Beat Zimbabwe, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा, सेदिकुल्लाह अटल ने खेली शानदार पारी; यहां देखें ZIM बनाम AFG मैच का स्कोरकार्ड

Zimbabwe vs Afghanistan, 3rd ODI Match 1st Inning Scorecard: तीसरे वनडे में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को महज 127 रनों पर समेटा, एएम ग़ज़नफ़र ने चटकाए पांच विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\