कोरोना का प्रकोप: ईरान में COVID-19 से बचने के लिए लोगों ने पी ली शराब, 600 लोगों की मौत- 3 हजार अस्पताल में र्ती
कोरोना वायरस (CoronaVirus) का खौफ पूरी दुनिया के पसरा हुआ है. इस वायरस से बचने का तोड़ अब तक किसी के पास नहीं है, कोरोना वायरस के कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है. ये सिलसिला थमा नहीं है. कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप इटली, अमेरिका और ईरान में देखने को मिला. जहां हजारों की संख्या में लोगों की मौत COVID-19 के कारण हो चूका है. ईरान में तो सैकड़ों लोगों की मौत का कारण सिर्फ डर है. आपको जानकारी हैरानी होगी कि ईरान (Iran) में जहरीली शराब पीने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 600 हो गई है, वहीं 3000 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डेली मेल की खबर के मुताबिक दरअसल ईरान के मध्य पूर्वी क्षेत्र में अफवाह फैल गया था कि शराब पीने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. लोगों में अफवाह इस कदर पसरा कि लोगों ने शराब को नीट पीना शुरू कर दिया.
कोरोना वायरस (CoronaVirus) का खौफ पूरी दुनिया के पसरा हुआ है. इस वायरस से बचने का तोड़ अब तक किसी के पास नहीं है, कोरोना वायरस के कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है. ये सिलसिला थमा नहीं है. कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप इटली, अमेरिका और ईरान में देखने को मिला. जहां हजारों की संख्या में लोगों की मौत COVID-19 के कारण हो चूका है. ईरान में तो सैकड़ों लोगों की मौत का कारण सिर्फ डर है. आपको जानकारी हैरानी होगी कि ईरान (Iran) में जहरीली शराब पीने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 600 हो गई है, वहीं 3000 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज किया जा रहा है. डेली मेल की खबर के मुताबिक दरअसल ईरान के मध्य पूर्वी क्षेत्र में अफवाह फैल गया था कि शराब पीने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. लोगों में अफवाह इस कदर पसरा कि लोगों ने शराब को नीट पीना शुरू कर दिया.
ईरान के प्रवक्ता घोलम होसैन एसमेली (Gholam Hossein Esmeli) ने बताया कि अफवाह के कारण 600 लोगों की मौत गई है. उन्होंने यह भी कहा कि शराब से कोरोना वायरस का इलाज नहीं हो सकता है. बल्कि बिमारी और भी भयंकर हो सकता है. तस्नीम समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और कर्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ ही माना कि शराब के कारण कई लोगों की मौत की संख्या अधिकांश है.
ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद बंद किए गए संसद के दरवाजे मंगलवार को खोल दिए गए. सात दिन में संक्रमण के मामले घटने के बाद यह निर्णय लिया गया. ईरान की 290 सदस्यीय संसद के दो तिहाई से अधिक सदस्य संसद पहुंचे हालांकि वरिष्ठ नेता एवं स्पीकर अली लारिजानी नहीं पहुंचे. ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण से मंगवार को 133 लोगों की जान चली गई, इसके बाद देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,872 हो गई.