Dengue in Bangladesh: बांग्लादेश में कहर बरपा रहा डेंगू , इस साल सामने आए 57,127 मामले, 273 मरीजों की मौत

बांग्‍लादेश में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 2,711 नए मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं, जिससे इस साल जनवरी से अब तक कुल मामले 57,127 और मरने वालों की संख्या 273 हो गई.

Dengue (Representative Image: Pixabay)

ढाका, 3 अगस्त: बांग्‍लादेश में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 2,711 नए मामले सामने आए और 12 मौतें हुईं, जिससे इस साल जनवरी से अब तक कुल मामले 57,127 और मरने वालों की संख्या 273 हो गई.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के हवाले से बताया कि इस साल ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 47,529 है, जिसमें बुधवार को 2,638 नई रिकवरी भी शामिल है. Dengue Fever: बारिश के मौसम में डेंगू से रहें सावधान, जान लीजिए लक्षण और बचने के तरीके

डीजीएचएस ने कहा कि देश में पिछले महीने डेंगू के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. जुलाई में 43,854 नए संक्रमण और 204 मौतें हुईं.

जून-सितंबर की मानसून अवधि बांग्लादेश में डेंगू बुखार का मौसम है, जिसे मच्छर जनित बीमारियों के लिए उच्च जोखिम वाला देश माना जाता है.

डेंगू के शुरुआती संकेत और लक्षण

डेंगू के लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं, और वे संक्रमित मच्छर द्वारा काटे जाने के 4-10 दिन बाद तक प्रकट नहीं हो सकते हैं. डेंगू के कुछ सामान्य लक्षणों में शामिल हैं-

  • अचानक तेज बुखार आना
  • पीठ के पीछे दर्द
  • आंखें, मांसपेशियों, जोड़ों और हड्डियों में दर्द
  • गंभीर सिरदर्द
  • पेट में बेचैनी होना
  • त्वचा पर लाल धब्बे होना

डेंगू से बचने के उपाय

डेंगू होने पर क्या करें

डेंगू के अवधि दो से सात दिनों की होती है और चौथा व पांचवा दिन काफी घातक होते हैं क्योंकि इस दौरान प्लेटलेट काउंट गिर जाता है और तब आपको बहुत सावधान रहना होगा. डेंगू में शरीर की प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगती हैं, जिसकी वजह से मरीज की मौत भी हो सकती है.

Share Now