इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के उत्तरी हिस्सों इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर समेत कई शहरों में मंगलवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गये. पाकिस्तान मौसम विभाग के भूकंप केन्द्र ने बताया कि भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई. पाकिस्तान मीडिया (Pakistan Media) हवाले से खबर है कि भूकंप से 5 लोगों की मौत हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.भूकंप का केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भूकंप का झटका जोरदार था और लोग दहशत में इमारतों से बाहर निकल आये. भूकंप के झटके 4 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं.
भूकंप के चलते पाकिस्तान (Earthquake) में सड़कें बीच से फट गई हैं और गाड़ियां पलट गईं. दुनिया टीवी की खबर के अनुसार भूकंप के बाद एक इमारत ढहने से महिलाओं तथा बच्चों समेत 50 लोगों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मीरपुर ले जाया गया है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर सहित पुरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके, दिल्ली-NCR सहित पाकिस्तान भी हिला
भूकंप से पाकिस्तान में भारी तबाही-
Damage to roads in AJK in Pakistan after the 5.8 magnitude earthquake just under an hour ago - epicentre is 1 km SE of New Mirpur
These pics are from that area pic.twitter.com/L1LEIQ5Nhc
— omar r quraishi (@omar_quraishi) September 24, 2019
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार कोहाट, चारसद्दा, कसूर, फैसलाबाद, गुजरात, सियालकोट, ऐबटाबाद, मनसेहरा, चित्राल, मलकंद, मुल्तान, ओकारा, नौशेरा, अटक और झंग सहित कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किये गये.
ज्ञात हो कि पाकिस्तान (Pakistan) सहित भारत के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अलावा कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. जम्मू के राजौरी, पूंछ में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किए गए है.
(भाषा इनपुट के साथ)