2024 में बांग्लादेश में हिंदुओं पर 2200 हमले, पाकिस्तान में अत्याचार की 112 घटनाएं, संसद में राज्य मंत्री ने दी जानकारी
2024 में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर 2200 और पाकिस्तान में 112 हमले दर्ज किए गए. विदेश राज्य मंत्री किर्ती वर्धन सिंह ने संसद में इन घटनाओं पर चिंता जताई और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की.
Attacks on Hindus in Bangladesh: विदेश मामलों के राज्य मंत्री किर्ती वर्धन सिंह ने संसद में बताया कि 2024 में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ 2200 हमले दर्ज किए गए. पाकिस्तान में ऐसी घटनाओं की संख्या 112 रही. ये आंकड़े दोनों देशों में अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति को लेकर भारत सरकार की गंभीरता को दर्शाते हैं.
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमले बढ़े हैं, जिनमें मंदिरों को नुकसान पहुंचाना, संपत्ति जलाना और सामुदायिक हिंसा जैसी घटनाएं शामिल हैं. सिंह ने बताया कि भारतीय दूतावास इन घटनाओं पर लगातार नजर बनाए हुए है और बांग्लादेश सरकार से इन पर कार्रवाई की मांग की गई है.
पाकिस्तान में भी हालात चिंताजनक
पाकिस्तान में हिंदुओं, सिखों और ईसाई अल्पसंख्यकों पर धार्मिक हमले जारी हैं. 2024 में वहां 112 ऐसी घटनाएं सामने आईं. इनमें जबरन धर्मांतरण, मंदिर तोड़ने और महिलाओं के खिलाफ अपराध शामिल हैं.
भारत का रुख
भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इन मुद्दों को उठाने के साथ-साथ संबंधित देशों से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. किर्ती वर्धन सिंह ने यह भी बताया कि भारत, क्षेत्रीय स्थिरता और अल्पसंख्यक अधिकारों की रक्षा के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा.
अंतरराष्ट्रीय ध्यान की मांग
विशेषज्ञों का मानना है कि इन घटनाओं पर वैश्विक दबाव बनाने की जरूरत है ताकि प्रभावित समुदायों को न्याय मिल सके और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.