
न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक बेहद दर्दनाक हादसे में एक महीने की मासूम बच्ची की जान चली गई. यह घटना मंगलवार सुबह क्विंस स्थित एक अपार्टमेंट में हुई जब परिवार के पालतू कुत्ते ने नवजात बच्ची पर हमला कर दिया. घटना के वक्त माता-पिता कमरे में ही सो रहे थे.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हमला सुबह करीब 6:30 बजे लॉन्ग आइलैंड सिटी के 12वीं स्ट्रीट स्थित घर में हुआ. पुलिस विभाग (NYPD) के मुताबिक, बच्ची अपनी मां और सौतेले पिता के बीच बिस्तर पर सो रही थी, तभी घर के पालतू कुत्ते — जो कि एक छह महीने का जर्मन शेफर्ड-पिट बुल मिक्स था — ने अचानक हमला कर दिया.
मां ने अधिकारियों को बताया कि जब हमला हुआ, तब बच्ची सो रही थी. इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है. पड़ोसियों ने इलाके को पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित बताया और इस घटना को अविश्वसनीय करार दिया.
पड़ोस में रहने वाली मारिया गुटिरेज़ ने CBS न्यूज़ से कहा, "मैं खुद तीन बच्चों की मां हूं, और यह खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. एक माता-पिता के तौर पर आप कभी नहीं सोचते कि आपका पालतू जानवर ही आपके बच्चे की जान ले लेगा."
घटना के बाद पालतू कुत्ते को एनिमल कंट्रोल विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने माता-पिता से पूछताछ शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. फिलहाल जांच जारी है.