Sakat Chauth 2020: सकट चौथ का व्रत माघ कृष्णपक्ष की चतुर्थी के दिन किया जाता है. इस व्रत को तिलकुटा चौथ, संकटा चौथ, माघी चतुर्थी आदि के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन स्त्रियां अपने संतान की दीर्घायु और सफलता के लिए गणेश जी का व्रत करती हैं. मान्यता है कि यह व्रत करने से श्री गणेश जी संतान को रिद्धि-सिद्धि प्रदान करते हैं. इस दिन महिलाएं पूरी तरह से निर्जल व्रत रखती हैं और सूर्यास्त के समय श्री गणेश पूजा-अर्चना कर चंद्र-दर्शन और चंद्रमा को अर्घ्य देने के पश्चात् ही अन्न-जल ग्रहण करती हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल 13 जनवरी को सकट चौथ मनाया जाएगा.