5 जनवरी को पाकिस्तान (Pakistan)के लांधी जेल से 20 भारतीय मछुआरों (Indian fishermen) को रिहा किया गया था. 6 जनवरी को उन्हें वाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया.मछुआरों को 2018 में भारतीय सीमा पार करने की वजह से पकड़ा गया था. मछुआरों को लाहौर के मारिल जिला जेल में रखा गया था. भारतीय समय के मुताबिक शाम 3 बजे उन्हें रिहा किया गया.