Panga की Screening में पहुंचे सेलेब्स, Varun - Shraddha भी हुए स्पॉट | Celebs Spotted

Bollywood Celebs Spotted: 'पंगा' (Panga) की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सेलेब्स नज़र आए. कंगना रनौत (Kangana Ranaut), ऋचा चड्ढा मुंबई में 'पंगा' (Panga) को प्रमोट करते नज़र आए. दिशा पाटनी (Disha Patani), अनिल कपूर (Anil Kapoor), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), कुणाल खेमू ने मुंबई में मलंग को प्रमोट किया. वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) दिल्ली से Street Dancer 3D को प्रमोट कर मुंबई लौट आए. इनके अलावा राजकुमार राव (Rajkummar Rao), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), लारा दत्ता, यामी गौतम (Yami Gautam) भी स्पॉट हुए.

Share Now

\