India vs West Indies 3rd T20I Match 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच आज मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम वेस्टइंडीज को 67 रन से मात देते हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. बता दें कि भारत द्वारा दिए गए 241 रन के लक्ष्य के सामने वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेदों में पांच चौके और छह छक्के की मदद से सर्वाधिक 68 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली.