Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 29 Dec 2019: Salman Khan ने की घर की सफाई

Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 29 Dec 2019: घरवाले बिग बॉस के घर को साफ-सुथरा नहीं रखते हैं, इस वजह से नाराज़ होकर सलमान खान (Salman Khan) खुद घर आकर सफाई करने लगते हैं. वो घर के बर्तन भी धोते हैं. यह सब देखकर घरवालों को काफी शर्मिंदगी महसूस होती है. सलमान घरवालों को घर साफ नहीं रखने की वजह से डांटते भी हैं. वहीं पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill), आसिम रियाज़ (Asim Riaz) पर बाथरुम गंदा रखने का आरोप लगाते हैं. इन सब के बीच सलमान का शो में 10 साल पूरा हो गया, जिससे बिग बॉस और घरवाले उन्हें सरप्राइज़ देते हैं.

ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.

Share Now

\