BB 13 Ep 64 Sneak Peek 03 | 27 Dec 2019: Shehnaaz ने Madhurima का मेकअप पूल में फेंकने की धमकी दी

Bigg Boss 13 Episode 64 Sneak Peek 03 | 27 Dec 2019: शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) घर की नई कप्तान बन गई हैं और वो चाहती हैं कि घर के सभी सदस्य नियमों का पालन करें. वो चाहती हैं कि सुबह बिग बॉस का अलार्म बजने के बाद कोई भी सदस्य न सोए, लेकिन मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) ऐसा नहीं करतीं. वो अलार्म बजने के बाद भी सोती रहती हैं. मधुरिमा के बर्ताव से शहनाज़ को गुस्सा आता हो और दोनों में बहुत लड़ाई होती है. इसके बाद शहनाज़, मधुरिमा का मेकअप पूल में फेंकने की धमकी भी देती हैं.

ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.

Share Now

\