BB 13 Ep 35 Sneak Peek | 18 Nov 2019: Devoleena Bhattacharjee - Shefali Jariwala टास्क में बनीं चोर

Bigg Boss 13 Episode 35 Sneak Peek | 18 Nov 2019: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस में हर दिन कुछ न कुछ नया होता है. हर दिन किसी न किसी सदस्य का नया चेहरा सामने आता है. 'वीकेंड का वार' में अरहान खान (Arhaan Khan) के बेघर हो जाने के बाद कंटेस्टेंट्स घर में टिके रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. आज के एपिसोड में एक फन टास्क देखने को मिलेगा, जहां देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) और शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) दूसरों सदस्यों का निजी समान चुराती नज़र आएंगी.

ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.

Share Now

\