14 साल की Esha Singh ने Asian Shooting Championships में जीते 3 Gold Medals

हैदराबाद की 14 साल की ईशा सिंह (Esha Singh) ने 14th Asian Shooting Championships में तीन गोल्ड मेडल जीते. ये चैंपियनशिप कतर के दोहा में हुई. ईशा ने जूनियर कैटेगरी में ये मेडल जीते. अब ईशा की नज़र 2022 यूथ ऑलंपिक्स पर है. ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा- '' मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. मेरे पास एक से डेढ़ महीने का समय था. मैंने काफी ट्रेनिंग की. मुझे जिम में भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी. मुझे अपने शरीर को मजबूत बनाना था. मुझे अपनी परफॉर्मेंस को बढ़ानी थी. जितना आसान लगता है, ये उतना होता नहीं है. ये करने के लिए बहुत समर्पण की ज़रूरत होती है.''

Share Now

\