WhatsApp Tips: सबके लिए बड़े काम की है व्हाट्सएप की ये 3 ट्रिक्स, आप भी कीजिए ट्राई

फेस्टीव सीजन में दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजने के लिए लोग व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करना सबसे जादा पसंद करते है. भारत में व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है.

व्हाट्सएप (Photo Credits: Unsplash)

New WhatsApp Tricks: फेस्टीव सीजन में दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं भेजने के लिए लोग व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करना सबसे जादा पसंद करते है. भारत में व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है. यह उपयोग करने के लिए भी बहुत सुविधाजनक है. यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फेसबुक के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप में समय-समय पर नए फीचर्स जोड़े जाते रहते है. यहां हम आपको तीन महत्वपूर्ण व्हाट्सएप ट्रिक्स (Tricks) बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप ऐप का उपयोग और भी आसानी और सुविधाजनक तरीके से कर सकते है. WhatsApp Pay: क्या पैसे भेजने पर लगेगा अलग चार्ज? जानिए व्हाट्सएप पे की 6 अहम बातें

5MB से बड़ी फ़ाइलों को फटाफट कैसे करें डिलीट?

व्हाट्सएप से मिली तमाम फाइलें यूजर्स के स्मार्टफोन में स्टोर होती है. ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन में स्पेस की समस्या से बचने के लिए उन फाइलों को आसानी से डिलीट कर सकते है जो 5 एमबी से बड़े है. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा, फिर स्टोरेज एंड डेटा पर क्लिक करना होगा, फिर मैनेज स्टोरेज पर क्लिक करना होगा. इसके तहत आपको 5MB से बड़ी फ़ाइलों का चयन करने का विकल्प दिखाई देगा. जब आप इस पर टैप करते हैं, तो आप सभी बड़ी फ़ाइलों को देख पाएंगे और आप उन सभी को यही पर डिलीट कर सकते हैं.

अपने महत्वपूर्ण संदेशों पर कैसे नजर रखें?

यदि आप व्हाट्सएप को अपने मुख्य मैसेजिंग ऐप के तौर पर उपयोग कर रहे हैं तो यकीनन आपको हर दिन अनगिनत मैसेज प्राप्त होते होंगे, हालांकि उनमें से बहुत कम ही महत्वपूर्ण मैसेज होते हैं. व्हाट्सएप में एक ऐसा फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स जरुरी मैसेज को स्टार मार्क कर सकते है और जरुरत पड़ने पर पूरा चैट स्क्रॉल किये बगैर उस मैसेज को आसानी से खोज सकते है. स्टार मार्क किये हुए मैसेज देखने के लिए यूजर्स को ऐप के ऊपरी दाएं कोने पर तीन बिंदुओं पर टैप करना होगा.

व्हाट्सएप वेब मैसेज को बिना चैट खोले कैसे पढ़ें?

अगर यूजर अपना व्हाट्सएप वेब पर एक्सेस कर रहा है तो यह ट्रिक उसके बहुत काम आ सकता है. यदि आपको कोई मैसेज प्राप्त होता है और आप चैट को खोलना नहीं चाहते हैं, तो आपको बस कर्सर को उस चैट पर केवल रखना होगा और क्लिक नहीं करना है. ऐसा करने पर उस चैट का लेटेस्ट मैसेज पॉप-अप होगा, जिसे आप आसानी से पढ़ सकते है और उस व्यक्ति को इस बात का पता भी नहीं चलेगा.

Share Now

\