Threads App: ट्विटर नींद उड़ाने आया ये नया ऐप, 4 घंटे में 5 मिलियन से अधिक यूजर्स ने किया साइन अप

मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के अनुसार, मेटा के नए ट्विटर प्रतिद्वंद्वी, थ्रेड्स के लॉन्च के केवल चार घंटे बाद ही पांच मिलियन से अधिक लोगों ने साइन अप किया. यह नया ऐप ट्विटर को सीधी चुनौती देगा.

Threads, an Instagram app (Photo Credit: App Store)

एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter को टक्कर देने के लिए आज फेसबुक, इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी Meta ने नए ऐप Threads को लॉन्च कर दिया है. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के अनुसार, मेटा के नए ट्विटर प्रतिद्वंद्वी, थ्रेड्स के लॉन्च के केवल चार घंटे बाद ही पांच मिलियन से अधिक लोगों ने साइन अप किया. यह नया ऐप ट्विटर को सीधी चुनौती देगा. JioBharat V2 4G Launched Video: रिलायंस Jio का बड़ा धमाका, 999 में लॉन्च किया 4G फोन. 

यह ऐप यूजर्स को सोशल नेटवर्किंग और डिस्कशंस के लिए एक वैकल्पिक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा. यूजर्स अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस ऐप पर लॉग इन कर पाएंगे और नए ऐप पर उन यूजर्स के अकाउंट को ढूंढ पाएंगे जिन्हें वे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. यूजर्स Threads ऐप में इंस्टाग्राम आईडी की मदद से लॉगिन कर पाएंगे. यानि आपको नए अकाउंट की जरूरत नहीं होगी.

ये ऐप आपको उन लोगों को भी फॉलो करने का ऑप्शन देगा जो इंस्टाग्राम और थ्रेड्स दोनों पर हैं, यानि आप अपने इंस्टाग्राम के दोस्तों से यहां आसानी से जुड़ पाएंगे. यह इंस्टाग्राम और ट्विटर के एलिमेंट्स को जोड़ता है.

यह ऐप बुधवार आधी रात के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और जापान सहित 100 से अधिक देशों में ऐपल और गूगल के एंड्रॉइड ऐप स्टोर पर उपलब्ध हो गया. ऐप के उपलब्ध होते ही शेफ गॉर्डन रामसे, पॉप स्टार शकीरा और मार्क हॉयल जैसी कई बड़ी हस्तियों ने इस पर अपने अकाउंट बनाए हैं.

इस पर किसी ‘थ्रेड’ (यानी पोस्ट को) को ‘लाइक’, ‘रिपोस्ट’, ‘रिप्लाई’ और ‘कोट’ करने का विकल्प मौजूद है. ये सभी विकल्प ट्विटर पर भी मौजूद हैं. इस नए ऐप में एक ‘पोस्ट’ करने के लिए अक्षरों (कैरेक्टर) की सीमा 500 तय की गई है, जबकि ट्विटर पर यह 280 है. इसमें लिंक, तस्वीर और पांच मिनट तक तक लंबा वीडियो साझा किया जा सकता है.

Share Now

\