टेक्नो शुक्रवार को लॉन्च करने जा रहा है 'पोवा' स्मार्टफोन

ट्रांसन होल्डिग्ंस की ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो अपनी नई उत्पाद श्रृंखला 'पोवा' को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है, जिसे पावरफुल परफॉर्मेस के मद्देनजर डिजाइन किया गया है.

टेक्नो शुक्रवार को लॉन्च करने जा रहा है 'पोवा' स्मार्टफोन
स्मार्टफोन I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 3 दिसम्बर: ट्रांसन होल्डिग्ंस (Trans Holdings) की ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो (Techno) अपनी नई उत्पाद श्रृंखला 'पोवा' (Pova) को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है, जिसे पावरफुल परफॉर्मेस के मद्देनजर डिजाइन किया गया है. ब्रांड के सोशल मीडिया हैंडल से 'पोवा' के टैगलाइन का ऐलान किया गया है, जिसे 'अनलीश द बीस्ट' (Unleash The Beast) कहा जा रहा है. बताया जा रहा है ब्रांड के इस प्रोडक्ट में स्पीड, परफॉर्मेस और एक्सीलेंस पर फोकस किया गया है.

हालिया जारी टीजर के मुताबिक, टेटेक्नो पोवा स्मार्टफोन को हाई परफॉर्मेस मीडिया टेक हेलियो द्वारा संचालित किया जाएगा. बैटरी की बात करें, तो स्मार्टफोन में 6,000एमएएच (Mah) की शक्तिशाली बैटरी दी गई है, जो 18 वॉर्ट फार्स्ट चार्ज को सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़े: LG launches ‘W’ Series Smartphone: एलजी ने लॉन्च किया ‘डब्ल्यू’ सीरीज स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स.

टेक्नो  के नए स्मार्टफोन पोवा में 6.8 इंच की डॉट-इन-डिस्प्ले दी गई है, जिससे गेमिंग और देखने का बेहतर अनुभव मिलेगा. पोवा के लॉन्च के साथ टेक्नो के भारतीय स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में दो अन्य प्रोडक्ट भी शामिल हैं.

इन उत्पादों की श्रेणियों में से एक है - बेस्टसेलर स्पार्क सीरीज, जिसकी कीमत 6,000 से 10,000 तक रखी गई है. इस सेगमेंट में एक बड़ी बैटरी और एक बड़े डिस्प्ले पर गौर फरमाया गया है और दूसरा उत्पाद है मशहूर 'कैमॉन' (Camon) डिवाइस, जो मिड बजट सेगमेंट में कैमरे के बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाला एक स्मार्टफोन है.

फ्लिपकार्ट (Flipcart) के आधिकारिक वेबसाइट पर पोवा के लिए 'गेस द प्राइस' एक्टिविटी को पेश किया जा रहा है. टेक्नो  के पोवा की कीमत 12,000 से कम रखने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि इसके बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा 4 दिसंबर को दोपहर के बारह बजे फ्लिपकार्ट पर ही की जाएगी.


संबंधित खबरें

PM मोदी ने एलन मस्क से फोन पर की बात, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर हुई अहम चर्चा

Sex Racket Busted: बस्ती की आवासीय कॉलोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, 9 महिलाएं और 6 पुरुष गिरफ्तार

Google ने फिर की छंटनी! Android, Pixel और Chrome टीम से निकाले सैकड़ों कर्मचारी, Microsoft भी कर रहा तैयारी

VIDEO: मुंबई में सायबर अपराध पर नकेल कसने की महाराष्ट्र सरकार की कोशिश, सीएम फडणवीस ने हाईटेक पुलिस वाहन, फोरेंसिक वैन, महिला सहायता कक्ष और साइबर लैब का किया उद्घाटन

\