चेन्नई के इस शख्स ने किया कमाल, Instagram में ढूंढ निकाली एक बड़ी खामी, बना 20 लाख रुपए के इनाम का हकदार

चेन्नई के सिक्योरिटी रिसर्चर लक्ष्मण मुथैया ने इंस्टाग्राम में एक बड़ी खामी ढूंढ निकाली है, जिसके चलते न सिर्फ वे सुर्खियां बटोर रहे हैं, बल्कि इस कारनामे के लिए उन्हें 30 हजार डॉलर यानी 20 लाख रुपए का इनाम भी दिया गया है.

लक्ष्मण मुथैया/इंस्टाग्राम (Photo Credits: Twitter/Pixabay)

चेन्नई (Chennai) के एक शख्स ने ऐसा कमाल किया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. दरअसल, चेन्नई के सिक्योरिटी रिसर्चर लक्ष्मण मुथैया (Security Researcher Laxman Muthiyah) ने इंस्टाग्राम (Instagram) में एक बड़ी खामी ढूंढ निकाली है, जिसके चलते न सिर्फ वे सुर्खियां बटोर रहे हैं, बल्कि इस कारनामे के लिए उन्हें 30 हजार डॉलर यानी 20 लाख रुपए का इनाम भी दिया गया है. उन्हें यह इनाम बाउंटी प्रोग्राम के तहत दिया गया है. मुथैया ने इंस्टाग्राम की प्राइवेसी से जुड़ी एक बड़ी खामी को उजागर किया. उनके अनुसार, इस गड़बड़ी के चलते किसी भी व्यक्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया जा सकता है और उसका पासवर्ड भी रीसेट किया जा सकता है.

लक्ष्मण मुथैया का कहना है कि इंस्टाग्राम की प्राइवेसी से जुड़ी इस खामी के चलते किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करना, रिकवरी कोड की रिक्वेस्ट भेजना और रिकवरी कोड के जरिए अकाउंट को हैक करना आसान है. उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने फेसबुक सिक्योरिटी टीम को जानकारी दी थी और एक रिपोर्ट भी सौंपी थी, लेकिन कुछ कमियों की वजह से उन्होंने इस गड़बड़ी को मानने से इंकार कर दिया. यह भी पढ़ें: फिर से डाउन हुआ इंस्टाग्राम, यूजर्स ने ट्वीट कर निकाली भड़ास

बता जाता है कि इसके बाद लक्ष्मण ने एक कॉन्सेप्ट वीडियो बनाया और उनके सामने पेश किया. वीडियो देखने के बाद उन्हें इंस्टाग्राम की इस गड़बड़ी के बारे में पता चला और फिर इस बग को ठीक किया गया. बता दें कि इंस्टाग्राम की यह खामी ढूंढने से पहले लक्ष्मण फेसबुक का डाटा डिलीशन और डाटा डिसक्लोजर बग भी पकड़ चुके हैं.

Share Now

\