थ्रेड्स पर नहीं है फैक्ट-चेकिंग की कोई व्यवस्था

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने कहा है कि उसके नए प्लैटफॉर्म थ्रेड्स पर तथ्यों की जांच करने की व्यवस्था कब होगी यह कहना मुश्किल है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने कहा है कि उसके नए प्लैटफॉर्म थ्रेड्स पर तथ्यों की जांच करने की व्यवस्था कब होगी यह कहना मुश्किल है. थ्रेड्स पिछले हफ्ते एंड्रायड और एप्पल स्टोर पर पेश किया गया.ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में एक संसदीय कमेटी के सामने पेश हुए मेटा के पब्लिक पॉलिसी विभाग के प्रमुख जॉश मैकिन ने कहा कि थ्रेड्स पर सामग्री को मॉडरेट करने की वही नीतियां होंगी जो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हैं लेकिन ये कब तक हो पाएगा ये नहीं कहा जा सकता.

ट्विटर ने मेटा के थ्रेड्स को बताया चोरी किया हुआ

ये कमेटी सोशल मीडिया माध्यमों के जरिए विदेशी हस्तक्षेप की जांच कर रही है. कमेटी का मकसद ये जानना है कि ऑस्ट्रेलियाई चुनावों और सरकारी एजेंसियों को ऑनलाइन खतरों से कैसे बचाया जा सके.

चीन पर नजर

कमेटी के अध्यक्ष और ऑस्ट्रेलिया की लिबरल पार्टी के सांसद जेम्स पैटरसन ने चीन के सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीचैट और उसकी पेरेंट कंपनी टेनसेंट पर संसदीय कमेटी की अवमानना का आरोप लगाया. पैटरसन का कहना है कि कमेटी के बार-बार कहने के बावजूद वीचैट का कोई भी अधिकारी अपना पक्ष रखने के लिए पेश नहीं हुआ.

चीन पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री का 'वी चैट' अकाउंट छीनने का आरोप

पैटरसन ने कहा, "कमेटी के सामने इस तरह के पुख्ता सुबूत पेश किए गए हैं जिनसे साबित होता है कि वीचैट पर सेंसरशिप, निगरानी और विदेशी हस्तक्षेप चल रहा है लेकिन सदस्यों के पास ये मौका नहीं है कि वीचैट से इन पर बात कर सकें या नियम-कायदों पर चर्चा हो".

एसबी/ओएसजे (डीपीए)

Share Now

\