नासा का परसेवेरेन्स रोवर मंगल ग्रह की ओर रवाना, जानें इस अंतरिक्ष मिशन से जुड़ी 10 रोचक बातें

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने आज मंगल पर जीवन की तलाश करने के लिए अपना मार्स रोवर (Mars Rover) भेजा है. इस अंतरिक्ष मिशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पहली बार मंगल ग्रह पर रोवर के साथ ड्रोन हेलिकॉप्टर (Drone Helicopter) भेजा गया है.

नासा का मार्स रोवर (Photo Credits: Twitter)

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने आज मंगल पर जीवन की तलाश करने के लिए अपना मार्स रोवर (Mars Rover) भेजा है. इस अंतरिक्ष मिशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पहली बार मंगल ग्रह पर रोवर के साथ ड्रोन हेलिकॉप्टर (Drone Helicopter) भेजा गया है. जो हवा में उड़कर जानकारियां व नमूने एकत्र करेगा.

प्रक्षेपण से कुछ देर पहले नासा के प्रशासक जिम ब्रिडेन्स्टीन (Jim Bridenstine) ने कहा “हमने इस रोबोट (रोवर) का नाम परसेवेरेन्स किसी कारण से रखा है. क्योंकि मंगल पर जाना बहुत कठिन है.” ब्रिडेन्स्टीन ने कहा, “यह हमेशा कठिन रहा है. यह कभी सरल नहीं रहा. महामारी के बीच यह और भी कठिन कार्य था.”

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ही चीन और संयुक्त अरब अमीरात ने भी लाल ग्रह पर अपने रोवर भेजे हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तीनों देशों के रोवर सात महीने में 48 करोड़ किलोमीटर के सफर के बाद फरवरी 2021 तक मंगल ग्रह पर लैंड करेंगे. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\