आज पृथ्वी के पास से गुजरने वाली है एक विशाल एस्ट्रॉयड, यहां पढ़ें उससे संबंधित पूरी जानकारी
रविवार यानी आज पृथ्वी के पास से एक विशाल एस्ट्रॉयड गुजरने वाला है. इस एस्ट्रॉयड का नाम 2001 FO32 रखा गया है. वैज्ञानिकों के अनुसार यह एस्ट्रॉयड पृथ्वी के काफी नजदीक से गुजरने वाला है, लेकिन इसकी दूरी सवा सौ मिलियन मील या दो मिलियन किमी के करीब हो सकती है.
नई दिल्ली, 21 मार्च: रविवार यानी आज पृथ्वी (Earth) के पास से एक विशाल एस्ट्रॉयड गुजरने वाला है. इस एस्ट्रॉयड का नाम 2001 FO32 रखा गया है. वैज्ञानिकों के अनुसार यह एस्ट्रॉयड पृथ्वी के काफी नजदीक से गुजरने वाला है, लेकिन इसकी दूरी सवा सौ मिलियन मील या दो मिलियन किमी के करीब हो सकती है. आसान शब्दों में समझे तो यह एस्ट्रॉयड जब पृथ्वी के पास से गुजरेगा उस वक्त इसकी धरती से दूरी चांद की दूरी से करीब पांच गुना अधिक होगा. वैज्ञानिकों के अनुसार यह विशाल एस्ट्रॉयड पृथ्वी के पास से भारतीय समयानुसार करीब रात 9:30 गुजर सकता है.
पूरी दुनियां के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस एस्ट्रॉयड से पृथ्वी को किसी प्रकार की क्षति नहीं होने वाली है. वहीं नासा के मुताबिक भविष्य में भी इस एस्ट्रॉयड से पृथ्वी को कोई नुकसान नहीं होने की उम्मीद है. नासा की जेट प्रपल्शन लैब के अंतर्गत आने वाली सेंटर फॉर नॉर्थ ऑब्जेक्ट्स स्टडीज के डायरेक्टर पॉल कोडास के अनुसार इस एस्ट्रॉयड को लगभग 20 वर्ष पूर्व ही खोज लिया गया था.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | उल्का पिंडो की बौछार से जगमगाएगा आकाश
इस एस्ट्रॉयड के सामने आने के बाद लगभग 20 वर्ष से वैज्ञानिक इसपर अपनी आंख गड़ाए बैठे थे. सीएनईओएस इसपर अपनी पैनी नजर बनाए रखने के लिए टेलिस्कॉप के अलावा ग्राउंड बेस्ड राडार सिस्टम का उपयोग कर रही है. वैज्ञानिकों के अनुसार यह एस्ट्रॉयड जब पृथ्वी के पास से गुजरेगी उस वक्त इसकी स्पीड 77 हजार मीटर प्रति घंटे या सवा लाख किमी प्रति घंटे की हो सकती है.
वैज्ञानिकों का मानना है इस प्रक्रिया के बाद यह एस्ट्रॉयड साल 2052 में दोबारा पृथ्वी के पास से गुजरेगा. इसकी चौड़ाई करीब एक किमी है. इस एस्ट्रॉयड से पहले बीते वर्ष अप्रैल में 1998 ओआर2 एस्ट्रॉयड पृथ्वी के नजदीक से गुजरा था.