Reliance Jio का दिवाली धमाका: सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान और 100% कैशबैक का ऑफर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: LinkedIn)

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन में हर कंपनी ग्राहंको लिए नए ऑफर लेकर आती है. ऐसे में अपने ग्राहंको को अपनी तरफ लुभाने के लिए जियो कहां पीछे रहने वाली है. इस फेस्टिव सीजन में जियो ने 2 नए ऑफर लेकर लोगों के लिए आई है. जियो के दो ऑफर में से एक है 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान है. वहीं दूसरा प्लान 100% कैशबैक का प्लान है.

जियो के प्रीपेड नंबर के लिए यह 1699 रुपए का प्लान है. अगर आप 1699 रुपए का रिचार्ज करते हैं तो हर दिन आपको 1.5 GB डाटा, अनलिमिटेड लोकल-STD कॉल्स और 100 SMS भी फ्री में मिलेंगे. इस पलना को लेकर ग्राहंको के लिए अच्छी बात यह है कि इस प्लान की वैलिडिटी पूरे एक साल की है. यह भी पढ़े: 4G के बाद रिलायंस जियो 5G लाने की तैयारी में, 2020 में आने की संभावना

देखो तो जियो कंपनी के प्लान की तुलना में किसी भी कंपनी का रिचार्ज प्लान इतना सस्ता नहीं है. हां यदि जियों के बाद सबसे सस्ता किसी कंपनी का प्लान है तो बीएसएनएल का है. बीएसएनएल का यह प्लान दो हजार रुपए का है. इस साल की शुरुआत की बीएसएनएल ने 999 रुपए का प्लान लॉन्च किया था. लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 6 महीने है. इस हिसाब से जियो का 1699 रुपए का प्लान बीएसएनएल कंपनी के प्लान से सबसे सस्ता है.

100% कैशबैक का बोनस

आपको हम बता दें कि जियो ने दिवाली के इस ख़ास मौके पर 100% कैशबैक का भी ऑफर पेश किया है, ये ऑफर सिर्फ 100 रुपए से ज्यादा के रिचार्ज प्लान पर ही वैलिड होगा. इस ऑफर में जो प्लान शामिल होंगे वो हैं- Rs.149, Rs.198, Rs.299, Rs.349, Rs. 398, Rs.399, Rs.448, Rs.449 Rs.498, Rs.509, Rs.799, Rs.999, Rs.1699, Rs.1999, Rs.4999 और Rs.9999. यह भी पढ़े: देश के 50 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं के नंबर हो सकते हैं बंद, जानें क्या है वजह?

किस तरह से मिलेगा कैशबैक का फायदा

जियों कंपनी की तरफ से कैशबैक ऑफर को लेकर एक शर्त राखी गई है. उस शर्त के मुताबिक़ आप इसका फायदा तभी ले पाएगें. जब आप 18 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर के बीच रिचार्ज करते हैं. ये कैशबैक आपको जियो कुपंस के तौर पर मिलेगा. इसे आप Reliance Digital और Reliance Digital Xpress Mini स्टोर पर कम से कम पांच हजार रुपए की खरीदारी पर ही इस्तेमाल कर सकेंगे.