Reliance AGM 2020: डिजिटल इंटरैक्शन को 3D बनाने के लिए रिलायंस जियो ने पेश किया Jio Glass, अब स्मार्ट चश्मे से होगी वीडियो कॉलिंग
रिलायंस की सालाना बैठक में Jio Glass का ऐलान किया गया. जियो ग्लास एक मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है जिसकी मदद से आप वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. जियो ग्लास को खासतौर पर होलोग्राम कंटेंट के लिए पेश किया गया है.
Reliance AGM 2020: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने बुधवार को अपनी कंपनी की 43 वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों को संबोधित किया. मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में घोषणा की, कि Jio Platforms में Google से निवेश भी शामिल है. 43 वीं एजीएम में, Reliance Jio ने JioGlass और JioMart का भी अनावरण किया जिसमें मुकेश अंबानी ने कहा जियो-गूगल मिलकर भारत को 2जी-मुक्त बनाने पर काम करेंगे.
मुकेश अंबानी ने जियो की ओर से 5जी तकनीक तैयार किए जाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो ने 5जी तकनीक तैयार की है. यह तकनीक पूरी तरह से भारत में ही तैयार की गई है. सरकार की ओर से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के साथ ही इसे लागू कर दिया जाएगा.
मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि Jio एक होमग्रोन 5G दूरसंचार समाधान विकसित कर रहा है. उन्होंने कहा, "Jio ने स्क्रैच से पूर्ण 5G सोल्यूशन को डिजाइन और विकसित किया है. यह 5G स्पेक्ट्रम के उपलब्ध होते ही ट्रायल के लिए तैयार हो जाएगा और अगले साल फील्ड तैनाती के लिए तैयार हो सकता है." यह भी पढ़ें: RIL AGM 2020: रिलायंस जियों में गूगल करेगी 33,737 करोड़ रुपये का निवेश, मुकेश अंबानी ने किया JIO 5G का ऐलान.
Jio Glass से बदलने वाला है वीडियो कॉलिंग का तरीका-
रिलायंस की सालाना बैठक में Jio Glass पेश किया गया. जियो ग्लास एक मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है जिसकी मदद से आप वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे. जियो ग्लास को खासतौर पर होलोग्राम कंटेंट के लिए पेश किया गया है. जियो ग्लास में वर्चुअल असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. Jio Glass के जरिए एक तरह से जिंदगी पूरी तरह बदलने वाली है.
Jio Glass की मदद से घर बैठे बिल्कुल नए अंदाज में ऑफिस की मीटिंग में हिस्सा लिया जा सकेगा. जियो ग्लास की मदद से वर्चुअल तौर पर 3डी अवतार के साथ बातचीच हो सकेगी. बातचीत के दौरान आपको ग्लास में ही उस शख्स का 3डी अवतार देख सकेंगे जिसे आपने कॉल किया है. जियो ग्लास का वजन महज 75 ग्राम है.
एक केबल के जरिए जियो ग्लास में स्मार्टफोन के कंटेंट को एक्सेस किया जा सकेगा जियो ग्लास में 25 एप्स का सपोर्ट दिया गया है. जियो ग्लास का इस्तेमाल ई-क्लास में होलोग्राफिक्स कंटेंट के लिए भी किया जा सकेगा. Jio Glass पूरी तरह से Jio Meet को सपोर्ट करता है. Jio Glass का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए भी किया जा सकता है.
जियो में गूगल का निवेश
मुकेश अंबानी द्वारा की गई सबसे महत्वपूर्ण घोषणाओं में से एक है Jio Platforms में Google का निवेश. Google Jio प्लेटफार्मों में 7.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इस निवेश के साथ, Google सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक के बाद Jio प्लेटफॉर्म में दूसरा सबसे बड़ा निवेशक बन गया है जिसने 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए $ 5.9 बिलियन (43,574 करोड़ रुपये) का निवेश किया है.
AGM में JioTV+ को पेश किया. JioTV+ के बारे में बताया गया कि इसमें विश्व की 12 अग्रणी OTT कंपनियों के कंटेंट उपलब्ध होंगे. इनमें Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Voot, SonyLiv, Zee5, JioCinema, JioSaavn, YouTube कई अन्य ऐप्स शामिल हैं.
ईशा अंबानी ने JioMart की घोषणा की, जो छोटे स्तर के किराना स्टोर और ग्राहकों के लिए बनाया गया था. JioMart को कुछ महीने पहले 200 शहरों में बीटा वर्जन में लॉन्च किया गया था. ईशा अंबानी ने कहा, "JioMart दो मूलभूत स्तंभों पर बनाया गया है - 1. ग्राहकों, किरनों और उत्पादकों को एकजुट करने के लिए एक शक्तिशाली तकनीक-मंच. रिलायंस रिटेल का एक व्यापक भौतिक नेटवर्क जो हर कोने में नए बिजनेस का लाभ लेता है."
ईशा अंबानी ने बताया कि यह कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन किराना स्टोर को जोड़ रहा है. उन्होंने बताया कि जियो मार्ट का बीटा पायलट प्रोग्राम 200 शहरों में हुआ जिसमें सकारात्मक फीडबैक मिला.