Twitter Down: फिर ठप हुआ ट्विटर, यूजर्स को करना पड़ा मुश्किलों का सामना

इसके बाद कंपनी ने ट्वीट किया, ‘‘ ट्विटर शायद सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. परेशानी के लिए खेद है. हमें इसकी जानकारी है और इसे ठीक किया जा रहा है.’’ इस मामले पर बुधवार अपराह्न तक अधिक जानकारी नहीं मिल पाई. कंपनी के ‘प्रेस अकाउंट’ को इस संबंध में भेजे ईमेल का भी कोई जवाब नहीं मिला.

Twitter Down: फिर ठप हुआ ट्विटर, यूजर्स को करना पड़ा मुश्किलों का सामना
Twitter

सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर बुधवार को कई उपयोगकर्ताओं ने व्यापक तकनीकी समस्याओं का सामना किया. इसके बाद कंपनी ने ट्वीट किया, ‘‘ ट्विटर शायद सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. परेशानी के लिए खेद है. हमें इसकी जानकारी है और इसे ठीक किया जा रहा है.’’ इस मामले पर बुधवार अपराह्न तक अधिक जानकारी नहीं मिल पाई. कंपनी के ‘प्रेस अकाउंट’ को इस संबंध में भेजे ईमेल का भी कोई जवाब नहीं मिला. ट्विटर अपनी ‘मीडिया रिलेशंस टीम’ को भी पहले ही भंग कर चुका है.

उपयोगकर्ताओं को पहले ट्वीट करने ओर संदेश प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ा, क्योंकि हर बार एक ही संदेश आ रहा था कि उनकी ‘‘ ट्वीट करने की सीमा ’’ समाप्त हो गई है. ट्विटर पर एक खाते से एक दिन में 2400 ट्वीट किए जा सकते हैं. कुछ उपयोगकर्ताओं को किसी अन्य खाते को ‘फॉलो’ करने में भी परेशानी का सामना करना पड़. ऐसा करने पर संदेश आ रहा था, ‘‘ आप अभी और लोगों को ‘फॉलो’ नहीं कर सकते.’’ ट्विटर पर एक खाते से एक दिन में 400 लोगों को ‘फॉलो’ किया जा सकता है. यह भी पढ़ें : Twitter Down: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर डाउन, लोग नही कर पा रहे ट्वीट

सोशल मीडिया मंच पर बुधवार को पेश हुई इस परेशानियों की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. हालांकि ट्विटर के इंजीनियर और विशेषज्ञों ने पहले आगाह किया था कि एलोन मस्क द्वारा उन लोगों को निकाले जाने के बाद इसके संचालन को सुचारू बनाए रखने में जोखिम बढ़ गया है, जो इसके सुचारू संचालन में मददगार थे. एलोन मस्क ने पिछले साल ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया था. ट्विटर छोड़ने वाले इंजीनियर ने नवंबर में ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया था कि मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने से पहले कंपनी के साथ काम करने वाले दो-तिहाई से अधिक इंजीनियर जा चुके हैं.


संबंधित खबरें

JMM Twitter Handle Hacked: झारखंड मुक्ति मोर्चा का ट्विटर अकाउंट हैक, सीएम हेमंत सोरेन ने दी जानकारी, कहा- आसामाजिक तत्वों ने किया; हो कार्रवाई

ICC T20 World Cup 2026 Qualified Teams: टी20 विश्व कप के लिए अब तक इन 15 टीमों ने किया क्वालिफाई, देखिए भारत और श्रीलंका में होने वाले क्रिकेट महाकुंभ के लिए क्वालिफाइड टीमों की पूरी लिस्ट

X Subscription Plan: X ने भारत में सब्सक्रिप्शन की कीमतें घटाईं, अब बेसिक ₹170 और प्रीमियम ₹470 में!

America Flood: टेक्सास में विनाशकारी बाढ़ के कारण अब तक 120 की मौत, 170 से अधिक लोग लापता

\