जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के टैरिफ प्लान हुए महंगे, इन ग्राहकों को नहीं चुकाने होंगे अधिक पैसे
वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल के टैरिफ प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. वहीं, रिलायंस जियो यूजर्स को भी अब महंगे टैरिफ प्लान लेने पड़ेंगे. दरअसल, रिलायंस जियो ने 6 दिसंबर से दरों में 40 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है.
वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) और एयरटेल (Airtel) के टैरिफ प्लान (Tariff Plans) की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है. वहीं, रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को भी अब महंगे टैरिफ प्लान लेने पड़ेंगे. दरअसल, रिलायंस जियो ने 6 दिसंबर से दरों में 40 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है. एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाने और मार्केट में बने रहने के लिहाज से टेलीकॉम कंपनियों (Telecom Companies) ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं. बहरहाल, टैरिफ प्लान महंगे होने से परेशानी प्रीपेड यूजर्स को होगी. दरअसल, पोस्टपोड ग्राहकों के फोन बिल में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा.
एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने पोस्टपोड सब्सक्राइबर्स के लिए टैरिफ महंगे नहीं किए हैं क्योंकि ये ग्राहक पहले से ही मासिक औसतन 499 रुपये चुका रहे हैं. दूसरी तरफ, प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इन ग्राहकों को मासिक कम से कम 49 रुपये देने होंगे. यह भी पढ़ें- कॉल आने पर मात्र 25 सेकेंड के लिए बजेगी फोन की घंटी, एयरटेल-वोडाफोन और आइडिया ने कम किया ‘रिंग टाइम’.
वोडाफोन-आइडिया ने सिर्फ अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग की सुविधा वाले प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ाई हैं. वोडाफोन-आइडिया ने दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल के लिए प्रति मिनट 6 पैसे का शुल्क लगाने की भी घोषणा की है. वहीं, एयरटेल ने सीमित डेटा और कॉलिंग वाले प्लान के शुल्कों में भी संशोधन किया है.
इस बीच, रिलायंस जियो ने दावा किया है कि वह शुल्क 40 प्रतिशत तक बढ़ाने के साथ 300 प्रतिशत तक अधिक फायदे भी देगी. गौरतलब है कि प्राइवेट सेक्टर की इन तीन प्रमुख टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने शुल्क में वृद्धि ऐसे समय की है जब दूरसंचार क्षेत्र पर वित्तीय संकट मंडरा रहा है.