Google Pixel 3A और Pixel 3a XL भारत में 15 मई से होंगे उपलब्ध, ये होगी कीमत

अपने पूर्ववर्ती स्मार्टफोन की तुलना में सस्ते ये फोन एपल, सैमसंग और वन प्लस के प्रीमियम वर्ग के मॉडलों को चुनौती देंगे.

पिक्सल 3ए और पिक्सल 3ए एक्सएल स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9.0 पाई दिया गया है (Photo Credits: Google)

नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल के नए स्मार्टफोन पिक्सल 3ए एवं पिक्सल 3ए एक्सेल भारतीय बाजार में 15 मई से उपलब्ध होंगे. इन स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये से शुरू हो रही है. अपने पूर्ववर्ती स्मार्टफोन की तुलना में सस्ते ये फोन एपल, सैमसंग और वन प्लस के प्रीमियम वर्ग के मॉडलों को चुनौती देंगे. गूगल का दावा है कि नये स्मार्टफोन बेहतर कैमरे और ज्यादा क्षमता की बैटरी से लैस हैं.

गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने कहा कि 'सबके लिए निर्माण' कंपनी के बुनियादी सिद्धांतों में शामिल है. बता दें कि पिक्सल 3ए स्मार्टफोन 3000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। जबकि पिक्सल 3ए एक्सएल में 3,700 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसके अतिरिक्त दोनों फोन के साथ 18 वॉट का चार्जर दिया गया है.

Share Now

\