WhatsApp हुआ शुरू, कंपनी ने ट्वीट कर कहा- धैर्य दिखाने के लिए दुनियाभर के सभी लोगों का शुक्रिया
बड़े ग्लोबल आउटेज के बाद फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम आंशिक रूप से फिर से शुरू हो गए है. हालांकि व्हाट्सऐप ने बताया की उसकी सेवाएं पहले की तरह शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब छह घंटे तक दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दुनिया के कई हिस्सों में बाधित रहे.
नई दिल्ली: बड़े ग्लोबल आउटेज (Global Outage) के बाद फेसबुक (Facebook), व्हाट्सऐप (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram) आंशिक रूप से फिर से शुरू हो गए है. हालांकि व्हाट्सऐप ने बताया की उसकी सेवाएं पहले की तरह शुरू हो चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब छह घंटे तक दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म दुनिया के कई हिस्सों में बाधित रहे. इस दौरान फेसबुक के स्वामित्व वाली तीनों सेवाएं वेब या स्मार्टफोन ऐप पर नहीं चलीं. फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप की सेवाएं कई घंटों तक ठप रहने के बाद बहाल
व्हाट्सऐप की सेवा बहाल होने पर कंपनी ने ट्वीट कर कहा "अब हम वापस आ गए हैं और 100 फीसदी पर काम कर रहे हैं. आज धैर्य दिखाने के लिए दुनियाभर के सभी लोगों का धन्यवाद, जबकि हमारी टीमों ने व्हाट्सऐप को पुनर्स्थापित करने के लिए लगन से काम किया. हम वास्तव में आपकी सराहना करते हैं और हर दिन लोग और संगठन हमारे ऐप पर कितना भरोसा करते हैं, इस बात से विनम्र हैं.”
भारतीय समयानुसार रात लगभग 9 बजे सोशल मीडिया पर ये सेवाएं ठप हो गईं थी. जिसके चलते भारत सहित दुनिया के हजारों यूजर्स को इन डिजिटल मंचों का इस्तेमाल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस साल की शुरुआत में साझा किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 53 करोड़ व्हाट्सऐप यूजर्स, 41 करोड़ फेसबुक यूजर्स और 21 करोड़ इंस्टाग्राम यूजर्स हैं.
व्हाट्सऐप आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, 40 प्रतिशत यूजर्स ऐप डाउनलोड करने में असमर्थ थे, 30 प्रतिशत को संदेश भेजने में समस्या थी और 22 प्रतिशत को वेब संस्करण में समस्या थी. लोगों ने ट्विटर पर उन समस्याओं की रिपोर्ट करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया, जिनका वे फेसबुक परिवार ऐप के साथ सामना कर रहे थे, जिसमें मीम्स और जीआईएफ पोस्ट करना शामिल था.
अप्रैल में भी फेसबुक और इंस्टाग्राम दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कुछ घंटों के लिए लाखों यूजर्स के लिए बंद हो गए थे. सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी के लिए आउटेज एक महीने से भी कम समय में दूसरा था. वहीं, प्रसिद्ध डेवलपर जेन वोंग ने एक ट्वीट में उल्लेख किया कि आउटेज से फेसबुक की आंतरिक वेबसाइटें भी प्रभावित हुई हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)