फेसबुक ने ग्रुप वीडियो चैट एप 'बोनफायर' को बंद करने का लिया फैसला

फेसबुक (Facebook) ने ग्रुप वीडियो चैट के मुख्य एप 'हाउसपार्टी' (House Party) के एक क्लोन को बंद करने का फैसला किया है...

फेसबुक (Photo Credit- IANS)

सैन फ्रांसिस्को:  फेसबुक (Facebook) ने ग्रुप वीडियो चैट के मुख्य एप 'हाउसपार्टी' (House Party) के एक क्लोन को बंद करने का फैसला किया है. 'द वर्ज' की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार, 'बोनफायर' नाम का क्लोन एप इसी महीने काम करना बंद कर देगा. फेसबुक ने इसका परीक्षण 2017 में शुरू किया था.

फेसबुक ने एक बयान में कहा, "मई में, हम 'बोनफायर' को बंद कर रहे हैं. हमने इससे जो भी सीखा है उन तत्वों को हम अन्य वर्तमान और भविष्य के उत्पादों में शामिल करेंगे." एप के परीक्षण की शुरुआत डेनमार्क में 2017 के अंत में हुई थी.

यह भी पढ़ें: अब सीक्रेट क्रश मिलना हुआ आसान, ‘फेसबुक डेटिंग’ ऐप से इस तरह बनाएं रोमांटिक रिलेशन

मुख्य एप 'हाउसपार्टी' एक ग्रुप वीडियो चैट एप है जिसमें प्रतिभागी जब इसे ओपन करते हैं तो उन्हें पता चल जाता है कि कौन-कौन ऑनलाइन हैं और वे उनके साथ वीडियो चैट कर सकते हैं. फेसबुक इंस्टाग्राम और मैसेंजर जैसे अपने अन्य प्लैटफॉर्म्स पर भी ग्रुप वीडियो चैट जैसे फीचर्स जोड़ रहा है.

Share Now

\