नई दिल्ली: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील (Snapdeal) अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी शॉपक्लूज (ShopClues) को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. यह सौदा 20 से 25 करोड़ डॉलर में होने का अनुमान है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. मामले से जुड़े करीबी सूत्रों ने कहा कि स्नैपडील ने उचित प्रक्रिया शुरू कर दी है और अगले कुछ हफ्तों में अधिग्रहण को लेकर फैसला हो सकता है.
स्नैपडील के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया जबकि शॉपक्लूज ने कहा कि कंपनी बाजार में उड़ रही अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करती है. ई - कॉमर्स क्षेत्र की दोनों कंपनियां पहले भी इस तरह की बातचीत कर चुकी हैं लेकिन यह पहली बार है कि जब अधिग्रहण के लिए निर्धारित प्रक्रिया शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें: Reliance Jio: ‘सुपर ऐप’ लाने की तैयारी में जियो, एक जगह मिलेंगी 100 से ज्यादा सर्विसेज
मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि यह सौदा पूरी तरह से शेयरों पर आधारित होगा और इस सौदे के 20-25 करोड़ डॉलर में होने की संभावना है. शॉपक्लूज के निवेशकों में सिंगापुर का सरकारी संपत्ति कोष जीआईसी , हीलियन वेंचर्स पार्टनर्स , टाइगर ग्लोबल , नेक्सस वेंचर पार्टनर्स शामिल हैं.
सौदा होने के बाद इनके बाहर होने की संभावना है. यदि यह सौदा होता है तो दोनों कंपनियों को भारतीय बाजार में फ्लिपकॉर्ट और अमेजन जैसी कंपनियों से मिलकर मुकाबले करने में मदद मिलेगी.