सावधान! भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया 1 दिसंबर से टैरिफ में करेंगी बढ़ोतरी

दूरसंचार संकट का असर अब आम उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल व वोडाफोन ने एक दिसंबर से अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कंपनियों के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के लंबित बेहद भारी भरकम बकाए के बाद यह फैसला सामने आया है.

सावधान! भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया 1 दिसंबर से टैरिफ में करेंगी बढ़ोतरी
एयरटेल (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली. दूरसंचार संकट का असर अब आम उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है. देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनियों भारती एयरटेल व वोडाफोन ने एक दिसंबर से अपने टैरिफ में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कंपनियों के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के लंबित बेहद भारी भरकम बकाए के बाद यह फैसला सामने आया है. हालांकि, दोनों कंपनियों ने अभी यह नहीं बताया है कि आम लोगों की जेब पर उनके फैसले का कितना असर पड़ने जा रहा है.

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, "दूरसंचार क्षेत्र में तेजी से बदलती प्रौद्योगिकी के साथ अत्यधिक पूंजी के निवेश की लगातार जरूरत है. इसलिए, यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि उद्योग डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए हमेशा व्यावहारिक रहे. इसमें कहा गया, "तदनुसार, एयरटेल दिसंबर से कीमतों में उचित वृद्धि करेगी. यह भी पढ़े-कॉल आने पर मात्र 25 सेकेंड के लिए बजेगी फोन की घंटी, एयरटेल-वोडाफोन और आइडिया ने कम किया ‘रिंग टाइम’

वोडाफोन ने दूरसंचार क्षेत्र में वित्तीय संकट का उल्लेख किया और कहा कि इसे सभी हितधारकों ने स्वीकार किया है और कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक उच्चस्तरीय कमेटी उचित राहत पहुंचाने पर विचार कर रही है.

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा है कि वह 'उपयुक्त रूप से' टैरिफ में बढ़ोतरी करेगी जो एक दिसंबर से प्रभावी होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Vodafone Idea को फिर से खड़ा करने की कोशिश, 2.9 अरब डॉलर का कर्ज लेकर नेटवर्क मजबूत करने का प्लान

Jio Recharge Plan: जियो का नया धमाका! 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान में 5G डेटा और Netflix-Amazon जैसे OTT फ्री, पढें पूरी डिटेल

Airtel Google Partnership: भारती एयरटेल और गूगल ने की साझेदारी, यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज सर्विस 6 महीने मिलेगी फ्री

Mobile Recharge Hike 2025: मोबाइल रिचार्ज होंगे महंगे! दिसंबर तक बढ़ सकते हैं 10-20% तक टैरिफ, जानिए वजह

\