सावधान! आपकी इन हरकतों की वजह से Whatsaap कर सकता है आपको बैन
अगर आप Whatsapp यूज़र हैं और आप बिना देखे कुछ भी शेयर कर देते हैं तो हो जाइए सावधान! जी हाँ, आपको बता दें कि अगर आप Whatsaap के कुछ नियमों को फ़ॉलो नहीं करेंगे तो आप कभी भी बैन हो सकते हैं..
अगर आप Whatsapp यूज़र हैं और आप बिना देखे कुछ भी शेयर कर देते हैं तो हो जाइए सावधान! जी हाँ, आपको बता दें कि अगर आप Whatsaap के कुछ नियमों को फ़ॉलो नहीं करेंगे तो आप कभी भी बैन हो सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे कॉंटेंट की वजह से Whatsaap आपको बैन कर सकता है!
ऐसी कई मामले हो सकते हैं, जब आप किसी कॉन्टेक्ट को जानते नहीं हैं लेकिन वह आपको कभी भी अनावश्यक मैसेज भेज देता है. इसकेअलावा इस कॉन्टेंट के पास से आपको इमेज या डाक्यूमेंट्स भी भेजे जा सकते हैं.
अब अगर आपके पास कोई चारा नहीं है तो आप ऐसे यूजर्स को ब्लॉक कर सकते हैं, या WhatsApp को इनकी रिपोर्ट कर सकते हैं. अब अगर WhatsApp को लगता है कि जिस नंबर को आपने ब्लॉक किया है, याजिसकी रिपोर्ट आपने WhatsApp को की है, अगर इसे किसी अन्य व्यक्ति ने भी ब्लॉक किया है तो WhatsApp इसयूजर के अकाउंट को बंद कर देता है.अर्थात् अब आप अगर किसी अन्य व्यक्ति को जानते नहीं है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है, और इस बातको भी सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आप किसी को भी अनावश्यक मैसेज न करें.
यह भी पढ़ें: व्हाट्सऐप पर इडियट कहना पड़ा भारी, भरने पड़े चार लाख रुपये और जाना पड़ा जेल, जानें पूरी कहानी
. WhatsApp ने मुख्य तौर पर वायरस या मालवेयर को एक यूजर से दूसरे यूजर को भेजने को लेकर काफी सतर्कता बरती हुई है. अर्थात् आप ऐसा कोई भी काम कतई नहीं कर सकते हैं.हालाँकि अगर आप ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो आपको बिना किसी सूचना के WhatsApp से बैन किया जा सकता है.
. अगर आप WhatsApp के सर्वर को किसी भी तरह से हैक करने के विचार करते हैं, तो भी आपको अपने अकाउंट से हाथ धोना पड़ेगा. इसके अलावा किसी यूजर्स के बारे में WhatsApp पर गलत अफवाह फैलाना भी WhatsApp को गंवारा नहीं है