Apple शुरू करने जा रही 'समाचार का नेटफिलक्स', हर महीने खर्च करने होंगे इतने रुपये
एपल सब्सक्रिप्शन आधारित समाचार सेवा शुरू कर रही है. इस सेवा के जरिए उपयोगकर्ता देश - दुनिया की सैकड़ों पत्र - पत्रिकाओं को पढ़ सकेंगे.
दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी एपल (Apple) सब्सक्रिप्शन आधारित समाचार सेवा (News Service) शुरू कर रही है. इस सेवा के जरिए उपयोगकर्ता देश - दुनिया की सैकड़ों पत्र - पत्रिकाओं को पढ़ सकेंगे. एपल की इस सेवा को 'समाचार का नेटफिलक्स' (Netflix for News) भी कहा जा रहा है. इस सेवा के लिए 10 डॉलर (करीब 700 रुपये) प्रति माह खर्च करने पड़ेंगे. हालांकि, अमेरिका के ज्यादातर बड़े समाचार प्रकाशक इसका हिस्सा नहीं हैं.
इस सेवा के जरिए पाठकों की पहुंच 300 से ज्यादा पत्रिकाओं, कुछ डिजिटल समाचार वेबसाइट और कुछ अखबारों के लेखों तक है. यह भी पढ़ें- PUBG Ban: पबजी गेम की लत पर लगाम लगाने की तैयारी, भारत में इतने घंटे के बाद नहीं खेल पाएंगे ये ऑनलाइन गेम
इस मंच पर कई नामी - गिरामी पत्रिकाएं मौजूद हैं. एपल को उम्मीद है कि इससे उसे नए भुगतान कर के पढ़ने वाले पाठकों को जोड़ने में मदद मिलेगी.