Flipkart National shopping Days- Amazon Freedom Sale शुरू, स्मार्टफोन, लैपटॉप की शॉपिंग पर पाएं आकर्षक डिस्काउंट
अमेजन-फ्लिपकार्ट सेल (Photo Credits: File Image)

Flipkart-Amazon Sale: देशभर में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के जश्न को मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है. ऐसे में आप अगर कोई नया स्मार्टफोन (Smartphones), लैपटॉप (Laptop) या फिर टेलीविजन (Television) खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके फायदे की है. दरअसल, अमेजन पर 7 अगस्त से फीडम सेल (Amazon Freedom Sale) शुरू हो चुकी है और अब फ्लिपकार्ट ने भी आज (8 अगस्त) से नेशनल शॉपिंग डेज (Flipkart National Shopping Days) सेल की शुरुआत कर दी है. अमेजन फ्रीडम सेल 7 अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगी, जबकि फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज सेल 8 अगस्त से 10 अगस्त तक चलेगी.

इस सेल में स्मार्टफोन्स, टैबलेट, लैपटॉप, टेलीविजन, स्पीकर्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भारी और आकर्षक छूट दी जा रही है. हालांकि फ्लिपकार्ट ने इसके लिए आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ साझेदारी की है. इस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से शाॉपिंग करने पर 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ मिलेगा.

1- एप्पल आईफोन एक्सएस (Apple iPhone XS)

99,900 रुपए की कीमत वाला एप्पल आईफोन एक्सएस 64 जीबी वाले फोन को आप फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज सेल में महज 78, 999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस सेल में आप 17,900 रुपए का डिस्काउंट पा सकते हैं और अगर आप पेमेंट आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो तुरंत 5-10 फीसदी कैशबैक का लाभ भी उठा सकते हैं. अगर आप अमेजॉन से इस फोन की शॉपिंग करना चाहते हैं तो आप इसे 94,900 रुपए खरीद सकते हैं. यहां से आप सिर्फ 5 हजार रुपए बचा सकते हैं. यह भी पढ़ें: Amazon Sale: अमेजन ने शुरू की स्मार्टफोन की सेल, इन फोन पर मिल रही हैं भारी छुट

2- गूगल पिक्सेल 3ए एक्सएल (Google Pixel 3a XL)

गूगल पिक्सेल 3ए एक्सएल की मार्केट में कीमत 50, 000 रुपए बताई जाती है, लेकिन अगर आप फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज सेल से इस फोन को खरीदते हैं तो आपको इस पर भारी डिस्काउंट मिल सकता है. इसके लिए आपको 39,999 रुपए देने होंगे. आप इस फोन को कोई पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके भी खरीद सकते हैं. अमेजन पर आप 64 जीबी और 4 जीबी रैम वाले इस स्मार्टफोन को 44,750 रुपए में खरीद सकते हैं.

3- शाओमी रेडमी नोट 7एस (Xiaomi Redmi Note 7एस)

Xiaomi Redmi Note 7S (3 जीबी, 32 जीबी) को फ्लिपकार्ट सेल में 9,999 रुपए में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी कीमती 11,999 रुपए है. अमेजन फ्रीडम सेल पर आप इस स्मार्टफोन को 10,818 रुपए में खरीद सकते हैं. रेडमी के सभी लेटेस्ट स्मार्टफोन की खरीददारी पर आप आकर्षक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.

4- होनोर 20आई (Honor 20i)

होनोर 20आई (4जीबी, 128 जीबी) फोन की बाजार में कीमत 16,999 रुपए बताई जाती है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल पर इस स्मार्टफोन को आप 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं. अमेजॉन सेल पर भी आप इसे 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं. होनोर के सभी स्मार्टफोन्स पर आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. यह भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल 20 जनवरी से होगा शुरु, इन चीजों पर मिलेंगे शानदार ऑफर

5- सैमसंग गैलेक्सी एम 30 (Samsung Galaxy M30)

सैमसंग गैलेक्सी एम 30 (4जीबी, 64 जीबी) स्मार्टफोन की कीमत 16,490 रुपए है, लेकिन सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर आप इसे 14,849 रुपए में खरीद सकते हैं. अमेजन फ्रीडम सेल में इस स्मार्टफोन को 1000 रुपए की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. सैमसंग के सभी स्मार्टफोन्स पर आप आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं.

गौरतलब है कि लगभग सभी ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर अमेजन और फ्लिपकार्ट सेल में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं. इसके अलावा टीवी, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट्स की खरीददारी पर भी आप आकर्षक छूट पा सकते हैं, तो फिर देर किस बात की अमेजन फ्रीडम सेल और फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डेज सेल में सस्ते दामों पर शॉपिंग का आनंद उठाएं.