EY Employee Dies Due to Workload: ईवाई कंपनी में वर्कलोड बढ़ने से 26 वर्षीय CA की मौत! श्रम मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया (EY) कंपनी पर अपने ही कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगा है. दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में एक 26 वर्षीय महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की काम का बोझ बढ़ने से मौत हो गई है.
EY Employee Dies Due to Workload: अर्न्स्ट एंड यंग इंडिया (EY) कंपनी पर अपने ही कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगा है. दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे में एक 26 वर्षीय महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की काम का बोझ बढ़ने से मौत हो गई है. मृतक कर्मचारी की मां ने आरोप लगाया है कि वर्कलोड अधिक होने के कारण उनकी बेटी की मौत दिल का दौरा पड़ गया. इसके बाद उसकी मृत्यु हो गई. उनका दावा है कि उनकी बेटी कंपनी में अथक परिश्रम कर रही थी. नए माहौल, अधिक काम के बोझ और लंबे काम के घंटों ने उसे शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से प्रभावित किया. उन्होंने EY इंडिया के चेयरमैन को पत्र लिखकर कर्मचारियों के लिए काम करने की स्थिति में सुधार करने का आग्रह किया है.
भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने यह खबर सुनकर आश्चर्य जताया. उन्होंने केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया और श्रम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे को 'X' पर टैग करके जांच की मांग की.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने 'एक्स' पर लिखा, 'अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल की दुखद मौत से गहरा दुख हुआ. असुरक्षित और शोषणकारी कार्य वातावरण के आरोपों की गहन जांच चल रही है. हम न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. श्रम मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर शिकायत को अपने हाथ में ले लिया है. हालांकि, कंपनी ने इस बात से इनकार किया है कि अन्ना की मौत काम के दबाव के कारण हुई है.
EY इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि हमारे पास करीब एक लाख कर्मचारी हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि सभी को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. अन्ना चार महीने की संक्षिप्त अवधि के लिए पुणे में EY ग्लोबल की सदस्य फर्म SR बटलीबॉय में ऑडिट टीम का हिस्सा थीं. वह 18 मार्च, 2024 को फर्म में शामिल हुईं. उन्हें किसी भी अन्य कर्मचारी की तरह काम आवंटित किया गया था. हमें नहीं लगता कि काम के दबाव ने उनकी जान ले ली होगी. उनके होनहार करियर का इस दुखद तरीके से खत्म होना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है.