Women’s Asia Cup 2022, BAN-W THAI-W: बांग्लादेश ने थाईलैंड को नौ विकेट से पीटा
Bangladesh

सिल्हट (बांग्लादेश), 1 अक्टूबर : लेग स्पिनर रूमाना अहमद (नौ रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी और शमीमा सुल्ताना के 30 गेंदों पर 49 रन की बदौलत बांग्लादेश ने थाईलैंड को महिला एशिया कप के मैच में शनिवार को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से पीट दिया.

गत चैंपियन टीम ने थाईलैंड को 19.4 ओवर में मात्र 82 रन पर ढेर कर दिया और फिर 11.4 ओवर में एक विकेट पर 88 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. मैच में 30 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 49 रन बनाने वाली शमीमा सुल्ताना को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. फरगाना हक ने नाबाद 26 और कप्तान निगर सुल्ताना ने नाबाद 10 रन बनाये. यह भी पढ़ें : Women’s Asia Cup 2022, IND-W vs SL-W: महिला एशिया कप 2022 में जेमिमा रोड्रिग्स के 76 रनों की बदौलत भारतीय महिला ने श्रीलंका को दिया 151 रनों का लक्ष्य

इससे पहले थाईलैंड की पारी में फन्नीता माया ने सर्वाधिक 26 रन बनाये जबकि बांग्लादेश की तरफ से रूमाना अहमद के तीन विकेट के अलावा नाहिदा अख्तर, संजीदा अख़्तर मेघला और शोहेली अ़ख्तर ने दो-दो विकेट लिए.