पाकिस्तानी बॉक्सर Mohammad Aslam की 'फाइट नाइट सीरीज' में जोरदार पंच लगने से हुई मौत, वीडियो देख आपके भी खड़े हो जाएंगे रोंगटे
पाकिस्तानी मुक्केबाज की रिंग में मौत (Photo Credits: Screengrab/YouTube)

इस्लामाबाद, 2 जनवरी: पडोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) से एक दिल दहला देनी वाली खबर सामने आई है. दरअसल यहां के आर्थिक शहर कराची (Karachi) में पाकिस्तान बॉक्सिंग काउंसिल (Pakistan Boxing Council) द्वारा आयोजित किए गए 'फाइट नाइट सीरीज' के एक मैच में मोहम्मद असलम (Mohammad Aslam) नामक मुक्केबाज की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि विपक्षी मुक्केबाज मोहम्मद वली (Mohammad Wali) द्वारा मोहम्मद असलम के फेस पर एक जोरदार पंच लगते ही वह रिंग में धराशायी हो जाते हैं. असलम के रिंग में गिरने के बाद विपक्षी मुक्केबाज मोहम्मद वली के खुशी का ठिकाना नहीं रहता है और वह रिंग में घूम-घूमकर अपनी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आते हैं, लेकिन कुछ देर बाद जब उन्हें मामला गंभीर नजर आता है तो वह भी असलम के पास उनकी स्थिति का जायजा लेते हुए नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज Laishram Sarita Devi का COVID-19 टेस्ट आया पॉजिटिव

इस घटना के पश्चात् बॉक्सर मोहम्मद असलम को नजदीकी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने आज दोपहर अपनी जिंदगी की आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि उनकी उम्र महज 33 साल थी.

वहीं इस घटना के पश्चात् पाकिस्तानी मुक्केबाजी महासंघ ने इस मामले से खुद को दूर कर लिया है. मुक्केबाजी महासंघ का साफ कहना है कि यह प्रतियोगिता हमारे बिना मंजूरी के किया जा रहा है.