नई दिल्ली, 17 अगस्त : पेरिस ओलम्पिक में स्वर्ण पदक मुकाबले सेअयोग्य करार दी गयी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का शनिवार को स्वदेश वापसी पर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया.
विनेश के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर उनकी मां, उनके परिजन और भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे. भारत माता की जय के नारों के बीच विनेश को फूलमालाओं से लाद दिया गया. खुली छत वाली कार पर सवार विनेश ने सभी समर्थकों की तरफ हाथ हिलाकर उन्हें धन्यवाद दिया. यह भी पढ़ें : Paris Paralympics 2024: दूरदर्शन ने जारी किया भारतीय एथलीटों के जोश को बढ़ाने वाला धांसू एंथम ‘माचा धूम’, देखें दमदार वीडियो
कार में उनके साथ 2016 रियो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मालिक और टोक्यो ओलम्पिक के पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया भी मौजूद थे. विनेश की मां ने इस मौके पर भावुक होते हुए गर्व के साथ कहा कि उनकी बेटी ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है.