Tokyo Olympics 2020 Schedule: शनिवार को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां और कितने बजे पेश करेंगे चुनौती, यहां देखें पूरा शेड्यूल
टोक्यो ओलंपिक (Image Credits: Instagram)

टोक्यो, 29 जुलाई: टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) का रोमांच अपने चरम पर है. देश के लिए आज बॉक्सिंग में असम (Assam) की लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक (Bronze medal) पर अपना कब्जा जमाया. उनकी इस जीत के बाद बोरगोहेन से देश को और उम्मीदें बढ़ गई हैं. इसके अलावा देश की बैडमिंटन (Badminton) स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) भी पदक से महज एक कदम दूर हैं. उन्होंने आज जापान की अकाने यामागुची को सीधे गेम में 21-13 और 22-20 से मात दी. कांटे का  यह मुकाबला 56 मिनट तक चला. सिंधु ने ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

इसके अलावा भारत की पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला आज मेजबान टीम जापान से रहा. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को 5-3 से शिकस्त दी. टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की ये चौथी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने स्पेन, न्यूजीलैंड और अर्जेंटीना को मात दी थी, जबकि उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज एक मुकाबले में 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था. देश के लिए जापान के खिलाफ गुरजंत और हरमनप्रीत सिंह ने क्रमशः दो-दो गोल किए. इसके अलावा नीलकांता शर्मा ने एक गोल दागा.

यहां पढ़ें 31 जुलाई का पूरा शेड्यूल:

तीरंदाजी (Archery):

7.18 AM: अतनु दास बनाम ताकाहारू फुरुकावा, क्वॉर्टर फाइनल

एथलेटिक्स (Athletics):

6 AM: महिला चक्का फेंक, क्वॉलीफिकेशन ग्रुप ए- सीमा पूनिया

7.25 AM: महिला चक्का फेंक, क्वॉलीफिकेशन ग्रुप बी- कमलप्रीत कौर

3.40 PM: पुरुष लंबी कूद, क्वालीफिकेशन ग्रुप बी- सिरिशंकर

बैडमिंटन (Badminton):

3.20 PM: महिला एकल सेमीफाइनल- पीवी सिंधू बनाम ताइ जू यिंग (चीनी ताइपे)

मुक्केबाजी (Boxing):

7.30 AM: अमित पंघाल बनाम युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) 52 किग्रा पुरुष प्री-क्वार्टर फाइनल

3.36 PM: पूजा रानी बनाम ली कियान (चीन) 75 किग्रा महिला प्री-क्वार्टर फाइनल

गोल्फ (Golf):

4.15 AM: पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले- अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने

हॉकी (Hockey):

8:45 AM: महिला पूल ए मैच- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

सेलिंग (Sailing):

8.35 AM: पुरुषों की स्किफ में रेस 10, 11 एवं 12- केसी गणपति और वरुण ठक्कर

बता दें कि देश के लिए अबतक एकमात्र पदक भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने प्राप्त किया है. उन्होंने 49 किग्रा स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है.