Tokyo Olympics 2020 Schedule: शुक्रवार को भारतीय खिलाड़ी कब, कहां और कितने बजे पेश करेंगे चुनौती, यहां देखें पूरा शेड्यूल
टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के लिए गुरुवार यानी आज का दिन बेहद शानदार रहा. देश के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम, बैडमिंटन और तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत में अतनु दास से मेडल की उम्मीदें जगी हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज उम्दा प्रदर्शन करते हुए रियो ओलंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से शिकस्त दी.
टोक्यो, 29 जुलाई: टोक्यो ओलिंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) में भारत के लिए गुरुवार यानी आज का दिन बेहद शानदार रहा. देश के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम, बैडमिंटन और तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत में अतनु दास (Atanu Das) से मेडल की उम्मीदें जगी हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आज उम्दा प्रदर्शन करते हुए रियो ओलंपिक (Rio Olympic) की चैंपियन अर्जेंटीना (Argentina) को 3-1 से शिकस्त दी. देश के लिए वरुण कुमार, विवेक सागर प्रसाद और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया. ओलिंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की यह तीसरे जीत है. भारतीय टीम ने ये तीनों जीत क्रमशः अर्जेंटीना, स्पेन और न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की है.
हॉकी के अलावा देश को बैडमिंटन (Badminton) स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) से भी मेडल की उम्मीदें जगी हैं. सिंधु ने अंतिम 16 के मुकाबले में डेनमार्क (Denmark) की मिया ब्लिचफेल्ट (Mia Blichfeldt) को 2-0 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही वह अंतिम 8 में पहुंच गई हैं. उन्होंने ब्लिचफेल्ट को पहले राउंड में 21-15 और दूसरे राउंड में 21-13 से हराया. इसके अलावा तीरंदाजी (Archery) में अतनु दास (Atanu Das) मेडल जीतने के काफी करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है. दास ने अंतिम 16 के मुकाबले में कोरियाई दिग्गज तीरंदाज जिन्येक ओह को शिकस्त दी.
यहां पढ़ें 30 जुलाई का पूरा शेड्यूल:
गोल्फ (Golf):
4 AM: मेंस इंडिवीजुअल- अनिर्बन लाहिड़ी, उदयन माने
घुड़सवारी (Equestrian):
5 AM and 2 PM: इवेंटिंग
तीरंदाजी (Archery):
6 AM: विमेंस इंडिवीजुअल 1/8 एलिमिनेशंस- दीपिका कुमारी बनाम सेनिया पेरोवा, सेमीफाइनल और फाइनल
एथलेटिक्स (Athletics):
5.47 AM: मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज हीट्स- अविनाश साबले
7.25 AM: मेंस 400 मीटर हर्डल हीट्स- जाबीर एम पल्लीयलिल
3.10 PM: विमेंस 100 मीटर हीट्स - दुती चंद
5.30 PM: 4x400m मिक्स्ड रिले (हीट) -(सार्थक भांबरी, एलेक्स एंटनी, रेवती वीरामनी, सुभा वेंकटेसन, धनलक्ष्मी शेखर)
बैडमिंटन (Badminton):
12 PM- विमेंस सिंग्ल्स राउंड ऑफ 16- पीवी सिंधू
हॉकी (Hockey):
भारत बनाम आयरलैंड , महिला पूल ए मैच , सुबह 8.15 बजे से
भारत बनाम जापान , पुरूष पूल ए मैच , दोपहर तीन बजे से
सेलिंग (Sailing):
केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरूषों की स्किफ
नेत्रा कुमानन , महिलाओं की लेजर रेडियल रेस
विष्णु सरवनन , पुरूषों की लेजर रेस
शूटिंग (Shooting):
विमेंस 25m पिस्टल क्वॉलीफिकेशन (5:30 AM) और फाइनल (11:20 AM)– मनु भाकर, राही सरनोबत
बता दें कि देश के लिए अबतक एकमात्र पदक भारोत्तोलक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने प्राप्त किया है. उन्होंने 49 किग्रा स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा है.