नॉर्थ बेरविक: LPGA प्रतियोगिता में पहली बार तीन भारतीय गोल्फर लेंगी हिस्सा
गोल्फ (Photo Credits: Pixabay)

नॉर्थ बेरविक, 12 अगस्त: भारत की तीन महिला गोल्फर अदिति अशोक, दीक्षा डागर और त्वेसा मलिक गुरुवार से शुरू हो रहे लेडीज स्कॉटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के साथ पहली बार एलपीजीए टूर्नामेंट में एक साथ हिस्सा लेंगी. लेडीज यूरोपीय टूर (LET) की शीर्ष प्रतियोगिता लेडीज स्कॉटिश ओपन को 2017 से एलपीजीए की संयुक्त मान्यता हासिल है और यह चौथी बार है जब दोनों टूर मिलकर प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं.

पहले दौर में दीक्षा को स्टेफनी काइरियाकू और यू ल्यू के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करनी है जबकि अदिति को स्कॉटलैंड की स्टार कार्ली बूथ और दक्षिण अफ्रीका की ली आन पेस के साथ खेलना है.

त्वेसा अपने अभियान की शुरुआत यीलिमी नोह और एमिली क्रिस्टीन पेडरसन के साथ करेंगी.

दीक्षा और त्वेसा शुक्रवार को ब्रिटेन पहुंचे थे और इसके बाद सोमवार को एडिनबर्ग पहुंचे. अदिति और उनकी मां सोमवार को यहां पहुंची.

यह भी पढ़ें: Lockdown 4.0: लगभग दो महीनें बाद खुला चंडीगढ़ गोल्फ क्लब, खिलाड़ियों ने शुरू की प्रैक्टिस

दीक्षा के पिता और कैडी कर्नल नरेन डागर ने कहा, "हवाई अड्डे पर हमारा परीक्षण हुआ और टूर ने स्कॉटलैंड में भी हमारा परीक्षण किया." उन्होंने कहा, "यह अलग तरह की यात्रा थी. कागजी कार्रवाई और यात्रा के लिए स्वीकृति दिलाने में भारत में कई लोगों ने हमारी मदद की. ईमानदारी से कहूं तो थोड़ा तनाव था क्योंकि यह सामान्य स्थिति नहीं है लेकिन स्वदेश में अधिकारियों और एलईटी ने मदद की."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)