IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन इस तारीख से होगा शुरू,  जानें इस साल क्या देखने को मिलेगा नया, जिसके लिए फैंस काफी उत्साहित

इस नए सीज़न में सबसे ज्यादा चर्चित चीज है जिसका इस्तेमाल पहली बार होगा ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ किसका BCCI ने घरेलू क्रिकेट में पहले ही अजमा चूका है. यह आईपीएल में नया जॉय लेकर आएगा. इस बार पूरा सीजन भारत में ही खेला जायेगा. सभी टीमो को अपने घर में खेलने को मिलेगा.

आईपीएल ऑक्शन 2023 (Photo Credits: File Photo)

आईपीएल हमेशा ही नए सीजन के साथ नए प्रयोग के साथ आता है. इस सीज़न में भी कई ऐसी ही चीज़ें देखने को मिलेगी, भारतीय फैंस हमेशा ही आईपीएल को खेल नहीं एक त्यौहार की तरह मनाता है. उसको लेकर काफ़ी उत्साहित रहता है. इस नए सीज़न में सबसे ज्यादा चर्चित चीज है जिसका इस्तेमाल पहली बार होगा ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ किसका BCCI ने घरेलू क्रिकेट में पहले ही अजमा चूका है. यह आईपीएल में नया जॉय लेकर आएगा. इस बार पूरा सीजन भारत में ही खेला जायेगा. सभी टीमो को अपने घर में खेलने को मिलेगा. यह भी पढ़ें: नए साल में भारतीय खेल प्रेमियों को इस पांच बड़े ट्रॉफी जीत की होगी उम्मीद

कहा-कहा देख सकते है आईपीएल

इस बार आईपीएल में पहली बार दो मीडिया पार्टनर्स होंने वाला है. 2023 से 2027 तक एशिया में आईपीएल के दो अलग अलग स्ट्रीमिंग पार्टनर होंगे. स्टार इंडिया और Viacom18 के साथ टाइम्स इंटरनेट भी स्ट्रीम करेगा. Viacom18 और टाइम्स इंटरनेट ने 23,758 करोड़ में आईपीएल के डिजिटल राइट्स खरीदे हैं. वहीं स्टार इंडिया ने 23,575 करोड़ में ब्रॉडकास्टिंग के राइट्स खरीदे हैं.

 ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ का इस्तेमाल

आईपीएल के इस सीजन में पहली बार ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम लागु होने वाला है. जिसमे टीमों को टॉस के वक़्त प्लेइंग इलेवन के अलावा अपने चार अन्य खिलाड़ियों के विकल्प देना होगा. टीमें इनमें से किसी भी एक खिलाड़ी को ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में चुन सकेंगी. दोनों ही टीमें मैच की किसी भी पारी के 14वें ओवर तक ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ को मैदान पर उतार सकेंगी. जिस खिलाड़ी के बदले दूसरा खिलाड़ी मैदान पर आएगा उस खिलाड़ी को मैदान से बाहर जाने के बाद दुबारा मैदान पर वापस नहीं आ पायेगा.

सैम कर्रन, बेन स्टोक्स और ग्रीन जैसे महंगे खिलाड़ी पर होगा फोकस

आईपीएल मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी खरीदे जाने का रिकॉर्ड बना था. पंजाब किंग्स ने इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन जो 18.5 करोड़ में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उनके अलावा स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ और कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदने के लिये भारी कीमत लगाया था.

भारतीय खिलाड़ी इन से सबको रहेगी उम्मीद

इस आईपीएल सीजन में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर विशेष नजर लगाए होंगे फैंस. क्योकि लगभग माना जा रहा है कि धोनी का यह अंतिम आईपीएल सीजन होगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी लगातार फॉर्म से जूझ रहे है. आईपीएल में स्पिनर अमित मिश्रा और पीयूष चावला दिखाई देंगे. 40 वर्षीय अमित मिश्रा को ऑक्शन में 50 लाख की कीमत देकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं 34 वर्षीय चावला को इस बार मुंबई ने 50 लाख की कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. दोनों का ही प्रदर्शन देखने वाला होगा.

होम एंड अवे फॉर्मेट

इस साल होम एंड अवे फॉर्मेट के तहत सभी मुकाबले खेले जायेगे, जिसमे सभी टीमो को एक मैच अपने घर में और एक मैच बाहर खेलना पड़ेगा. पिछला 2 सीजन  कोविड के चलते प्रभावित होने के कारण इस फॉर्मेट की वापसी होगी. कोविड के कारण 14वे सीज़न को दुबई में आयोजित किया गया था. उसके बाद 2021 में 15वा सीजन दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और चेन्नई  जैसे प्मेंरमुख शहरो में आयोजित किया गया था. 2022 में पूरा सीज़न सिर्फ चार स्टेडियम में खेला गया था. सभी मैच महाराष्ट्र में ही खेला गया था.

पाकिस्तानी खिलाड़ी भी करने वाला है डेब्यू

पाकिस्तान पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे खिलाड़ी सिकंदर रज़ा जो ज़िम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलते है. जिनका डेब्यू इस साल आईपीएल 2023 में होने वाला है. पंजाब किंग्स ने  सिकंदर रज़ा को 50 लाख की कीमत देकर खरीदा है.

 

Share Now

\